होम खेल एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स में दीपांशु ने भाला फेंक में जीता स्वर्ण, अन्य...

एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स में दीपांशु ने भाला फेंक में जीता स्वर्ण, अन्य भारतीयों ने भी बिखेरी चमक

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) दीपांशु शर्मा ने बुधवार को दुबई में 21वीं एशियाई अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुरुआती दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरुष भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया।

दीपांशु ने 70.29 मीटर की दूरी के साथ शीर्ष पुरस्कार जीता, जबकि रोहन यादव ने 70.03 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

पुरुषों की 1500 मीटर में प्रियांशु ने तीन मिनट 50.85 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता।

सुबह के सत्र में रितिक ने पुरुषों चक्का फेंक में रजत पदक जीता, जबकि प्राची अंकुश देवकर महिलाओं की 3000 मीटर में कांस्य पदक जीतने से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं।

रितिक ने चक्का फेंक में 53.01 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण कतर के जिब्राइन ए. अहमत (54.80 मीटर) को मिला। सऊदी अरब के हसन मुबारक अलहसाई ने 50.41 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।

भारत के मध्यम दूरी और फर्राटा धावकों अच्छी शुरुआत की। भारतीय धावक शुरुआती दिन अपनी-अपनी हीट में सफल रहे।

महिलाओं की 800 मीटर में लक्षिता विनोद सैंडलिया और तन्वी मलिक पदक चरण के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहीं।

अनुष्का दत्तात्रेय कुंभार और संगीता डोडला ने महिलाओं की 400 मीटर में पदक चरण में प्रवेश किया।

पुरुषों की 400 मीटर हीट में अमन चौधरी ने अपनी हीट में शीर्ष पर रहते हुए पदक चरण में प्रवेश किया।

भारतीय महिला एथलीट  जयाविंधिया जेगादीश और श्रिया राजेश भी 400 मीटर बाधा दौड़ में पदक चरण में पहुंच गईं।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version