होम खेल आईपीएल में आगे नहीं खेल सकेंगे मयंक यादव : जस्टिन लैंगर

आईपीएल में आगे नहीं खेल सकेंगे मयंक यादव : जस्टिन लैंगर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

लखनऊ, चार मई ( भाषा ) तेज गेंदबाज मयंक यादव पेट के निचले हिस्से की मांसपेशी में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में अब आगे नहीं खेल सकेंगे । लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

मयंक की फिटनेस के बारे में लैंगर ने कहा ,‘‘ हम दुआ करेंगे कि वह खेल सके । उम्मीद है कि प्लेआफ में लेकिन मैं यथार्थवादी हूं और मुझे लगता नहीं है कि वह टूर्नामेंट खेल सकेंगे ।’’

इस बार आईपीएल में 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक ने चार मैचों में सात विकेट चटकाये हैं । लेकिन दो मैचों में वह अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके ।

लैंगर ने कहा ,‘‘ मयंक का स्कैन कराया गया है । उसे उसी जगह पर चोट लगी जहां पहले लगी थी । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उसने बुमराह से भी बात की थी जिसने उसे समझाया कि चोटें तेज गेंदबाज के कैरियर का हिस्सा होती हैं ।’’

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version