होम देश एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री को बिच्छू ने मारा डंक, एयरलाइन...

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री को बिच्छू ने मारा डंक, एयरलाइन ने जताया खेद

इससे पहले बोर्ड पर जीवित पक्षी और चूहे पाए जाने के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन अब किसी यात्री को बिच्छू के डंक मारे जाने की घटना सामने आई है.

एयर इंडिया की प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई

नई दिल्ली: नागपुर से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार एक यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया.

एयर इंडिया ने 23 अप्रैल को हुई घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्री का इलाज किया गया और अब वह खतरे से बाहर है.

इससे पहले बोर्ड पर जीवित पक्षी और चूहे पाए जाने के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन अब किसी यात्री को बिच्छू के डंक मारे जाने की घटना सामने आई है.

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, “23 अप्रैल, 2023 को हमारी उड़ान एआई 630 में एक यात्री को बिच्छू के डंक मारने की एक अत्यंत दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी.”

विमान के उतरते ही महिला यात्री का तुरंत इलाज किया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “यात्री के उतरने पर एयरपोर्ट पर डॉक्टर ने उसका इलाज किया गया और बाद में अस्पताल ले जाया गया और उसे छुट्टी दे दी गई. हमारे अधिकारी यात्री के साथ अस्पताल गए और यात्री को छुट्टी मिलने तक हर संभव सहायता की पेशकश की.”

घटना की जानकारी मिलते ही एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने विमान का गहन निरीक्षण किया.

एयर इंडिया ने कहा, “हमारी टीम ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान का पूरा निरीक्षण किया गया. इसमें एक बिच्छू मिला जिसके बाद धूमन प्रक्रिया की गई. यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए हमें खेद है.”


यह भी पढ़ें: मोदी के 10वें साल में भारत तेजी से ग्रोथ कर रहा पर चीन-पाकिस्तान मिलकर इसके गले की फांस बन गए हैं


 

Exit mobile version