होम राजनीति मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 78.03 फीसदी के साथ मतदान...

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 78.03 फीसदी के साथ मतदान खत्म

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव पांच मार्च को होंगे और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन | प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन | प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई

नई दिल्ली: मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शाम पांच बजे खत्म हो गई. पहले चरण में कुल 78.03 फीसदी मतदान हुआ. इसमें पांच जिलों की 38 सीटों के लिए वोटिंग की गई.

जिसके बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपीएटी के साथ 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवारों की किस्मत इसमें सील कर दी.

पहले चरण में कुल 1,721 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे और 12,09,439 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

वहीं इंफाल पश्चिम जिले के कीथेलमनबी में चुनाव बाधित होने की घटना सामने आई थी. मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी थी कि कीथेलमनबी में वोटिंग बाधित हुई थी क्योंकि ईवीएम मशीन टूटी हुई पाई गई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कथित तौर पर विपक्षी दल द्वारा बूथ कैप्चरिंग के आरोपों के बाद कीथेलमनबी में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़पें हुई थीं.

गौरतलब है कि इन 38 सीटों में से, इंफाल पूर्व में 10 निर्वाचन क्षेत्र, इंफाल पश्चिम में 13, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में छह-छह और कांगपोकपी जिले में तीन हैं.

बता दें कि बीजेपी ने साल 2017 में नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी), नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के साथ मिलकर मणिपुर में सरकार बनाई थी. इस बार बीजेपी ने 60 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव पांच मार्च को होंगे और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: मणिपुर में जारी है पहले चरण की वोटिंग, कांगपोकपी में हुआ सबसे ज्यादा 61.30 प्रतिशत मतदान


Exit mobile version