होम राजनीति बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने फ्लोर टेस्ट से पहले...

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने फ्लोर टेस्ट से पहले दिया इस्तीफा

सिन्हा के खिलाफ सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है.

लखीसराय से चार बार के भाजपा विधायक विजय सिन्हा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बने/ फोटो: एएनआई

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया. राज्य में नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले सिन्हा ने अपना इस्तीफा दिया है.

सिन्हा ने जदयू के नेता नरेंद्र नारायण यादव के नाम की सिफारिश की है. उनकी ही देखरेख में फ्लोर टेस्ट होगा.

सिन्हा के खिलाफ सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है.

सिन्हा ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं कि आपका अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है. नौ में से आठ पत्र, नियमों के खिलाफ हैं.’

उन्होंने ये भी कहा कि अध्यक्ष पर सवाल खड़े करना लोगों के बीच गलत संदेश देगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भाजपा नेता ने कहा, ‘ये कुर्सी पंच परमेश्वर है. आप इस कुर्सी पर सवाल खड़े कर के क्या संदेश देना चाहते हैं?’

भाजपा के विधायकों ने बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘हम यहां विधानसभा सत्र के लिए आए हैं.’

बता दें कि बुधवार की सुबह ही राजद के एमएलसी सुनील सिंह और तीन सांसद अशफाक करीम, फयाज़ अहमद और सुबोध रॉय से जुड़ी संपत्तियों पर रेड पड़ी है.


यह भी पढ़ें: ‘हिंदू धर्म के रक्षक’- नफरती बयान के दर्जनों मामले, कौन हैं BJP विधायक राजा सिंह


 

Exit mobile version