होम राजनीति UP में पांचवें चरण के लिए मतदान जारी, मायावती की मतदाताओं से...

UP में पांचवें चरण के लिए मतदान जारी, मायावती की मतदाताओं से अपील- BSP को सत्ता में लाना है

पांचवे चरण में अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, प्रतापगढ़, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान हो रहे हैं.

बसपा प्रमुख मायावती, फाइल फोटो | एएनआई

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में मतदान शुरू हो चुका है. अब तक यूपी में चारण चरण के चुनाव हो चुके हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया है.

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रविवार को किए अपने ट्वीट में मतदाताओं से बसपा को जिताने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘यूपी के 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में भी ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ की प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहां सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके.’

मायावती ने कहा, ‘पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के ज़रिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है. वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज मतदान का पांचवां चरण है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि भारी संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार का चयन करें, जो प्रदेश के विकास के साथ-साथ प्रदेशवासियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे.’

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा, ‘सिराथू में आज मतदान भी हो रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र में जनता सिराथू के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएगी और पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने कमल के फूल खिलाने का मन बनाया है.’

इस चरण में लगभग 692 उम्मीदवार मैदान में है और करीब 2.24 करोड़ लोग अपना मत देंगे.

पांचवे चरण में अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, प्रतापगढ़, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान हो रहे हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: मनोवैज्ञानिक युद्ध और जान न लेने की नीति : रूस यूक्रेन के शहरों पर कब्जा क्यों नहीं कर रहा


 

Exit mobile version