होम राजनीति यूपी के संतकबीर नगर में बीजेपी सांसद ने बीजेपी विधायक को जूतों...

यूपी के संतकबीर नगर में बीजेपी सांसद ने बीजेपी विधायक को जूतों से पीटा

संतकबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच शिलापट्ट में नाम को लेकर जमकर मारपीट हुई.

भाजपा सांसद, विधायक को जूते से मारते हुए, वीडियो से निकाली गई फोटो

लखनऊ: संतकबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच शिलापट्ट में नाम को लेकर जमकर मारपीट हुई. दरअसल बुधवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल आपस में भिड़ गए.

बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने पैर से जूता निकाला और विधायक को मारने लगे. बगल में मौजूद धनघटा विधायक श्रीराम चौहान, प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, डीएम रवीश कुमार गुप्ता आदि यह घटना देख दंग रह गए.मंत्री, डीएम व विधायक ने बीच बचाव कराया.


यह भी पढ़ें: ‘बहन जी’ की फोटो से बड़ी तस्वीर लगाने पर हो सकते हैं बसपा से बाहर


सांसद और विधायकों में हुई मारपीट को गंभीरता से लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल के विधायक राकेश सिंह के बीच हुई मारपीट की घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है. पांडे ने दोनों नेताओं को लखनऊ तलब करते हुए कहा है कि यह व्यवहार अशोभनीय एवं अमर्यादित है. पार्टी इनके खिलाफ कड़े कदम उठाएगी.

भाजपा के दो नेताओं में हुए इस जूतमपैजार पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है. अखिलेश लिखते हैं ‘आज उप्र में विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करनेवाली भाजपा के सांसद व विधायक जी के मध्य जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ. यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित भाजपा की हताशा है. सच तो ये है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहां मौजूद कुछ चश्मदीदों के मुताबिक, शिलापट्ट में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का नाम नहीं था, जिसको लेकर शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल लिया और बीजेपी विधायक की जमकर पिटाई कर दी.

https://www.youtube.com/watch?v=fg356DLfgqY

 

विडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी इंजीनियर से कुछ सवाल पूछ रहे हैं.इसी बीच विधायक राकेश सिंह उन सवालों में कूद पड़ते हैं.

सांसद शरद त्रिपाठी ने शिलापट्ट में नाम न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा- यह किसी गाइडलाइन में है.इस पर विधायक राकेश सिंह बोले- ऐसा है उसमें मुझसे बात कर लीजिएगा, मैंने लगवाया है… आप क्या हैं.
शरद त्रिपाठी- मैं सांसद हूं.

इसी के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Exit mobile version