होम राजनीति पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्रियों को दिया...

पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्रियों को दिया चैलेंज, पारंपरिक वेशभूषा में सामने आए राजनेता

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विरासत सेतु नामक चैलेंज की शुरूआत की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वर्ल्ड हेरिटेज डे के उपलक्ष्य में आने वाले सप्ताह में हम सभी 'विरासत सेतु' में अपने राज्य की विरासत को शामिल कर एक ट्वीट करेंगे.

latest news on VirasatSetu
पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरु किए गए विरासत सेतु सप्ताह में सभी केंद्रीय मंत्री अपने अपने राज्यों के ​पारंपरिक परिधान में। फोटो: दिप्रिंट

नईदिल्ली: भारत पर्यटन विभाग वर्ल्ड हेरिटेज सप्ताह के मौके पर ‘विरासत सेतु’ मना रहा है. इस विरासत सेतु कार्यक्रम के दौरान पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विरासत अभियान शुरू किया है, इस अभियान के तहत उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों को टैग करते हुए राज्य की विरासत बताने वाले अंगवस्त्र का चैलेंज दिया है. इस चैलेंज को कई केंद्रीय मंत्रियों ने स्वीकार भी कर लिया है..

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इनदिनों जहां पूरा देश अपने-अपने घरों में बंद है वहीं सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग जागरुकता फैलाने के लिए किया जा रहा है. सोशल मीडिया चाहे वह ट्विटर हो या फेसबुक सब पर एक चैलेंज गेम भी खूब चल रहा है और पर्यटन मंत्री पटेल के इस विरासत अभियान को भी चैलेंज ही कहा जाएगा.

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विरासत सेतु नामक इस चैलेंज की शुरूआत की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वर्ल्ड हेरिटेज डे के उपलक्ष्य में आने वाले सप्ताह में हम सभी ‘विरासत सेतु’ में शामिल होंगे. पटेल ने कह, ‘मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस सप्ताह में विभिन्न राज्यों की पहचान बताने वाले अंगवस्त्र के साथ फ़ोटो डालें और अपने राज्य की विरासत दर्शाएं.’

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल इस टैग के बाद सभी केंद्रीय मंत्रियों का एक- एक कर इस ‘विरासत सेतु’ ​अभियान से जुड़ने का सिलसिला शुरु ​हो गया. इसमें सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगे आए. उन्होंने कहा,’वर्ल्ड हेरिटेज डे पर ‘विरासत सेतु’ के तहत अपने राज्यों की सांस्कृतिक पहचान सबके साथ साझा करने की पहल का मैं स्वागत करता हूं.’ गडकरी ने अपने परिवार के साथ गणेश उत्सव की फोटो शेयर की.

उन्होंने ट्वीट किया,’महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की उज्ज्वल परम्परा है, जो समाज के सभी वर्ग को एक सूत्र में बांधती है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

https://twitter.com/prahladspatel/status/1251900131542216710

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर की शान राजपूताना पगड़ी के साथ अपनी फोटो शेयर की. तोमर ने ट्वीट किया,’हमारा देश भारत विश्व में सर्वश्रेष्ठ है, अनेकता में एकता ही इसकी अखंड पहचान है जो इसे विश्व के अन्य देशों से अलग बनाती है. आइए,वर्ल्ड हेरिटेज डे उपलक्ष्य में, आने वाले सप्ताह में हम सभी ‘विरासत सेतु’ में सम्मिलित होकर देश को और मजबूत बनाएं.’

वहीं मध्यप्रदेश के कोटे से ही केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गोड़वाना वेशभूषा और तीरकमान के साथ फोटो शेयर की.

https://twitter.com/prahladspatel/status/1252081376737652740

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा शुरु किए गए इस अभियान में त्रिपुरा के सीएम विपल्व देव ने ​ मां त्रिपुरसुंदरी का मंदिर में दर्शन करते हुए अपने परिवार का फोटो अपलोड किया. उन्होंने लिखा कि ‘विरासत सेतु’ अपने राज्यों की सांस्कृतिक पहचान को साझा करने का यह सराहनीय प्रयास है. त्रिपुरा में मां त्रिपुरसुंदरी का मंदिर है,जोकि समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोती हैं.

https://twitter.com/prahladspatel/status/1252083564180500481

इसी तरह केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘अनेकता में एकता की धरोहर..कश्मीर से लेकर असम तक एक भारत श्रेष्ठ भारत लिखते हुए अपनी कश्मीरी वेशभूषा और असम की पारंपरिक लाल पगड़ी में अपनी तस्वीर पोस्ट की.

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलगांना के परिधान में अपनी फोटो अपलोड की.इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू और अनुराग ठाकुर ने भी अपने अपने राज्यों के परिधान की फोटो लगाई है.

यह पहली बार नहीं है जब नेताओं ने इस तरह का अभियान चलाया है, इससे पहले फिटनेस अभियान भी चलाया था जिसमें पीएम मोदी ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया था और अपनी योग वाली वीडियो को टैग किया था और उन्होंने अपने वीडियो में केंद्रीय मंत्री किरण रीजिजू सहित कई नेताओं और खिलाड़ियों को भी टैग किया था. वह फिटनेस अभियान भी खूब पॉपुलर हुआ था.

इसके अलावा पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मध्यप्रदेश की नदी नर्मदा और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा महेश्वर के घाट के फोटो शेयर की इस अभियान में शामिल हुई.

Exit mobile version