होम राजनीति पत्थरबाजों पर सख्त हुए शिवराज सिंह चौहान, कानून बनाने की बात कही

पत्थरबाजों पर सख्त हुए शिवराज सिंह चौहान, कानून बनाने की बात कही

उनका यह बयान, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन जुटाने की खातिर हिंदू संगठनों की वाहन रैलियों पर पश्चिमी मध्य प्रदेश में हाल ही में हुई पथराव की घटना के बाद आया है.

latest news shivraj-singh-chouhan
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान. फोटो: ट्विटर

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ कानून बनाये जाने की भी जरूरत है.

उनका यह बयान, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन जुटाने की खातिर हिंदू संगठनों की वाहन रैलियों पर पश्चिमी मध्य प्रदेश में हाल ही में हुई पथराव की घटना के बाद आया है.

चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा, ‘पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और कानून जरूरी है. कई बार पथराव की घटना में जान जाने का भी खतरा रहता है.’

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी 2021 तक मध्य प्रदेश में जन-जन को जोड़कर निधि समर्पण के अंतर्गत राशि एकत्र की जानी है. इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि के आह्वान पर मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में गांव-गांव में वाहनों के जरिए श्रीराम यात्रा निकाल कर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.

Exit mobile version