होम राजनीति ‘लोगों के लिए काम करता रहूंगा’- रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी का गठन...

‘लोगों के लिए काम करता रहूंगा’- रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी का गठन करने से किया इनकार

अभिनेता ने नियत समय में ‘मानसिक और आर्थिक’ समस्याओं के कारण उनके संभावित राजनीतिक सफर में उनका साथ देने वालों को लेकर भी चिंता व्यक्त की.

एक कार्यकर्म के दौरान अभिनेता रजनीकांत/फाइनल फोटो/ एएनआई

चेन्नई:दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए कहा कि वह अब राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं करेंगे.

रजनीकांत को रक्तचाप संबंधी परेशानी का इलाज कराने के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. हालांकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में कुछ भी चिंताजनक नहीं है और रक्तचाप में उतार-चढ़ाव होने के कारण उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था.

अभिनेता ने नियत समय में ‘मानसिक और आर्थिक’ समस्याओं के कारण उनके संभावित राजनीतिक सफर में उनका साथ देने वालों को लेकर भी चिंता व्यक्त की.

अभिनेता (70) ने एक बयान में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए काफी खेद हो रहा है कि मैं राजनीतिक पार्टी बनाकर राजनीति में आने में असमर्थ हूं. मुझे ही पता है कि यह घोषणा करने में कितना दर्द हो रहा है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रजनीकांत ने कुछ महीने पहले ही जनवरी 2021 में राजनीतिक पार्टी का गठन करने और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

रजनीकांत ने कहा था कि ‘मैं अपने किए गए वादों से कभी पीछे नहीं हटता. राजनीतिक परिवर्तन आवश्यक है. यह वक्त की जरूरत है. अगर यह अभी नहीं किया गया है, तो यह कभी नहीं किया जाएगा. इसके लिए मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मेरे साथ खड़े हों. हम मिलकर बदलाव लाएंगे.’ तमिलनाडु में अगले वर्ष अप्रैल-मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं.

उन्होंने कहा कि वह हालांकि चुनावी राजनीति में आए बिना, जैसे संभव होगा वैसे लोगों की सेवा करेंगे.


यह भी पढ़ें: अभिनेता रजनीकांत अगले वर्ष जनवरी में करेंगे अपनी पार्टी की शुरुआत, कहा-राजनीतिक परिवर्तन वक्त की जरूरत है


 

Exit mobile version