होम राजनीति ओवैसी से तुलना करने पर राज ठाकरे की MNS ने संजय राउत...

ओवैसी से तुलना करने पर राज ठाकरे की MNS ने संजय राउत से ‘अपना लाउडस्पीकर बंद करने’ को कहा

पत्रकारों से बात करते हुए, मनसे नेता लक्ष्मण पाटिल ने राउत पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या शिवसेना नेता 'मस्जिद के मौलाना' हैं.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की फाइल । फोटो

मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शनिवार को मुंबई में सामना कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया जिसमें संजय राउत से शिवसेना नेता की कथित टिप्पणी के जवाब में ‘अपने लाउडस्पीकर को बंद करने’ के लिए कहा गया. शिवसेना नेता संजय राउत ने राज ठाकरे को ‘महाराष्ट्र का ओवैसी’ कहा था.

मनसे के पोस्टर में राउत की कार की तस्वीर भी है जिसे पार्टी ने पिछले दिनों शिवसेना नेता को घटना की याद दिलाते हुए उल्टा कर दिया था. पोस्टर में लिखा है आपने ओवैसी किसको बुलाया? महाराष्ट्र को इसकी वजह से दिक्कत हो रही है. हम आपका लाउडस्पीकर मनसे के अंदाज में बंद कर देंगे.’

पत्रकारों से बात करते हुए, मनसे नेता लक्ष्मण पाटिल ने राउत पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या शिवसेना नेता ‘मस्जिद के मौलाना’ हैं.

इस पोस्टर को लगाने के पीछे एक ही मकसद है कि संजय राउत को यह संदेश दिया जाए कि हर दिन टीवी पर लाउडस्पीकर बंद कर देना चाहिए. राज्य की जनता उनके लाउडस्पीकर से तंग आ चुकी है. पाटिल ने कहा, ‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी हैं, तो क्या आप मस्जिद के मौलाना हैं?

मनसे नेता ने आगे राउत को राज ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी करने की चेतावनी दी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘उन्हें राज ठाकरे और मनसे के नेताओं पर टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए. इसलिए हमने सामना कार्यालय के सामने पोस्टर लगाए, यहीं पर वे बैठते हैं और सभी बयान देते हैं.’


यह भी पढ़ें : मोहन भागवत के ‘अखंड भारत’ वाले बयान पर संजय राउत ने कहा- 15 साल नहीं 15 दिन का वादा कीजिए


 

Exit mobile version