होम राजनीति राहुल का आरोप, BJP ने 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव का जनादेश...

राहुल का आरोप, BJP ने 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव का जनादेश करप्शन के जरिए चुराया

गोवा ने पांच साल पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी. भाजपा ने भ्रष्टाचार और पैसे देकर गोवा का जनादेश चुरा लिया.

गोवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते राहुल गांधी | फोटो- @INCIndia

मडगांव (गोवा): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा पर भ्रष्टाचार के जरिए 2017 के विधानसभा चुनावों में गोवा के लोगों का जनादेश ‘चोरी’ करने के लिए निशाना साधा.

आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘गोवा में बेरोजगारी देखी जा सकती है. गोवा के लोग यहां के पर्यटन क्षेत्र की हालत और खनन की समस्या के बारे में जानते हैं. भाजपा ने पिछले चुनाव में यहां लोगों के जनादेश की चोरी की थी. यह गोवा का वास्तविक जनादेश नहीं था. गोवा ने पांच साल पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी. भाजपा ने भ्रष्टाचार और पैसे देकर गोवा का जनादेश चुरा लिया. पांच साल में, उन्होंने कोई विकास का काम नहीं किया. अब वे कहते हैं कि 2012 से पहले कुछ भी नहीं किया गया था.’ वायनाड के सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी गोवा को ‘कोयला हब’ नहीं बनने देगी, यह कहते हुए कि यह लोगों के हित में नहीं है.

‘जहां तक ​​हमारा सवाल है, नौकरियों का मुद्दा महत्वपूर्ण है, लेकिन गोवा जैसी जगह का पर्यावरण का मुद्दा भी केंद्र में है. हम गोवा को कोल हब नहीं बनने देंगे. यह गोवा के लोगों के हित में नहीं है. आप केंद्र सरकार द्वारा तय की जा रही परियोजनाओं के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. हम इन परियोजनाओं के विचार का विरोध करेंगे. जैसा कि कृषि कानूनों किया है, हम परियोजना के विचार का विरोध करेंगे, हम उन्हें होने नहीं देंगे.

गौरतलब है कि, कांग्रेस ने राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में 40 में से 19 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा 14 सीटें जीतने में सफल रही थी.

Exit mobile version