होम राजनीति ‘अक्खा पब्लिक को मालूम है, कौन आने वाला है’: भगवंत मान को...

‘अक्खा पब्लिक को मालूम है, कौन आने वाला है’: भगवंत मान को लेकर पंजाब यूथ कांग्रेस और AAP आमने-सामने

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा जारी किए गए ये वीडियो ठीक केजरीवाल के उस ऐलान के बाद आए हैं जब उन्होंने भगवंत मान को पंजाब के सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

पंजाब के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल | फोटो: ट्विटर

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए भगवंत मान का नाम घोषित करने के बाद पंजाब यूथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वीडियो रीलीज कर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

पंजाब यूथ कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर भगवंत मान को ‘आप का पैगवंत मान ‘ और ‘शराबी ‘ बताया. पंजाब यूथ कांग्रेस ने कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि केजरीवाल ने सीएम फेस घोषित करने के लिए दोपहर का समय ही क्यों चुना? क्योंकि रात 8 बजे से पहले ही इनके सीएम मटेरियल की बत्ती गुल हो जाती है!’

वहीं आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो के जवाब में एक फिल्मी ढंग का वीडियो रिलीज किया, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह के एक डायलॉग को दिखाया गया है, जिसमें वो कहते हैं: ‘अक्खा पब्लिक को मालूम है, कौन आने वाला है, तेरे को नी मालूम...’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके बाद वीडियो में केजरीवाल ऐलान करते हैं, ‘पंजाब के अगले सीएम और आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा सरदार भगवंत मान को डिक्लेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.’

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी वीडियो में भगवंत मान को एक गंभीर और सक्रिय नेता की तरह पेश किया गया है जिसे काफी सारे लोग सुन रहे हैं. वहीं एक फिल्मी गाने के वीडियो में चेहरे को मार्फ कर कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा.


यह भी पढ़ें: राजस्थान: रिश्वत प्रकरण में चार जगह तलाशी, लाखों रुपये की नकदी व दस्तावेज बरामद


भगवंत मान होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम पद का चेहरा

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा जारी किए गए ये वीडियो ठीक केजरीवाल के उस ऐलान के बाद आए हैं जब उन्होंने भगवंत मान को पंजाब के सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘पंजाब के सीएम पद के लिए आप के उम्मीदवार के तौर पर भगवंत मान को चुने जाने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं. पंजाब उम्मीद से आम आदमी पार्टी की तरफ देखी रही है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं निश्चिंत हूं कि भगवंत जी सभी पंजाबियों के चहरे पर खुशी वापस लाएंगे.’

भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी और पंजाब के सभी लोगों का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया. मैं तहेदिल से इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा और पंजाब को समृद्ध बनाऊंगा.’

बता दें कि भगवंत मान वर्तमान में पंजाब के संगरूर लोकसभा से सांसद हैं. 2011 में उन्होंने राजनीति में शुरुआत की और 2014 में आम आदमी पार्टी से जुड़े.

राजनीति में आने से पहले वो एक कॉमेडियन थे. उनका पहला कॉमेडी एल्बम जगतार जग्गी था. 2008 में द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में भी हिस्सा लिया था जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़नी शुरू हुई.

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. रविदास जयंती के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने पंजाब में 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को मतदान कराने का सोमवार को फैसला किया.


यह भी पढ़ें: कोविड से निपटने में नाकामी ने मोदी जैसी पॉपुलिस्ट सरकारों का जनसमर्थन घटाया: कैंब्रिज डेमोक्रेसी स्टडी


 

Exit mobile version