होम राजनीति मोदी योगी सरकार को चाहे जितना सर्टिफिकेट दें ले, UP में Covid...

मोदी योगी सरकार को चाहे जितना सर्टिफिकेट दें ले, UP में Covid अव्यवस्था का सच छिप नहीं सकता: प्रियंका

एक दिन पहले पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे पर कोविड के खिलाफ उत्तर प्रेदेश की लड़ाई को अभूतपूर्व बताया था और योगी सरकार की तारीफ की थी.

प्रियंका गांधी | फाइल फोटो: Praveen Jain | ThePrint

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ किए जाने को लेकर शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के प्रमाणपत्र से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की ‘आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था’ की सच्चाई छिप नहीं सकती.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी जी के सर्टिफिकेट से उप्र में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था की सच्चाई छिप नहीं सकती.’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘लोगों ने अपार पीड़ा, बेबसी का सामना अकेले किया। इस सच्चाई को मोदीजी, योगीजी भूल सकते हैं, जिन्होंने कोरोना का दर्द सहा, वे नहीं भूलेंगे.

गौरतलब है कि कोविड-19 के खिलाफ उत्तर प्रदेश की लड़ाई को ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार की जमकर सराहना की और कहा कि कोरोना वायरस के खतरनाक स्वरूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन प्रदेश ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया.

Exit mobile version