होम राजनीति केजरीवाल को लोग क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो और चे ग्वेरा समझते थे लेकिन...

केजरीवाल को लोग क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो और चे ग्वेरा समझते थे लेकिन उनका पर्दाफाश हो गया: जावड़ेकर

भाजपा के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी जावड़ेकर ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में अपने दम पर अगली सरकार बनाएगी.

News on Delhi
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल । पीटीआई

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा कि 2015 में लोग उन्हें फिदेल कास्त्रो और चे ग्वेरा जैसा महान क्रांतिकारी समझते थे लेकिन अब उनका पर्दाफाश हो गया है.

भाजपा के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी जावड़ेकर ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में अपने दम पर अगली सरकार बनाएगी.

जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘2015 में लोग उन्हें (केजरीवाल) फिदेल कास्त्रो और चे ग्वेरा की तरह महान क्रांतिकारी समझते थे. लेकिन अब वे उनके झूठों से ऊब गए हैं.’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल का ‘वास्तविक चेहरा’ सबके सामने आ गया है और लोगों को समझ में आ गया है कि जैसा वे समझते थे वास्तव में वैसे नहीं हैं.

जावड़ेकर ने कहा, ‘वह जो कहते हैं, वो नहीं करते हैं. वह साढ़े चार वर्ष सोते रहे और अब छह महीने के लिए जग गए हैं. पहले वह शिकायत करते थे कि मोदी जी काम नहीं करने देते, अब वह कैसे काम कर रहे हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि केजरीवाल का ‘झूठ का साम्राज्य’ खत्म हो जाएगा और दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा सत्ता में आएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार के कार्यक्रमों के कारण भाजपा दिल्ली की सत्ता में आएगी.’

उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार बनाने से दिल्ली में ‘तीन इंजनों’ की ताकत से विकास होगा क्योंकि केंद्र में और महानगर के तीनों नगर निगम में भाजपा की सरकार है.

Exit mobile version