होम राजनीति केंद्र की चावल खरीद की नीति को लेकर TRS और BJP के...

केंद्र की चावल खरीद की नीति को लेकर TRS और BJP के बीच दिल्ली में पोस्टर वार जारी

चावल खरीद के मुद्दे को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) आज दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना दे रही है. उनके साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी दिखे.

फोटोः एएनआई

नई दिल्लीः जैसे ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ‘वन नेशन वन फूड ग्रेन प्रोक्योरमेंट पॉलिसी’ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई वैसे ही बीजेपी नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन वाले स्थानों पर कई पोस्टर लगा दिए गए.

इस पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तेलंगाना राज्य के अध्यक्ष बांदी संजय कुमार ने कहा, ‘केसीआर चावल की खरीद में आपकी समस्या क्या है. आखिर किस बात का धरना दिया जा रहा है. यह किसानों के लिए है या फिर राजनीति के लिए? अगर खरीद सकते हो तो चावल खरीद लो, नहीं तो पद छोड़ दो.’

नई दिल्ली में तेलंगाना भवन के सामने दोनों पार्टियों के पोस्टल लगे हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि चावल खरीद के मुद्दे को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) आज दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना दे रही है. उनके साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी दिखे. विरोध प्रदर्शन तेलंगाना भवन में हो रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

टीआरएस का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में चावल की खरीद नहीं हो रही है क्योंकि सरकार कॉर्पोरेट हितों का ध्यान रख रही है जिसकी वजह से किसान परेशान हैं.

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया कि किसी राज्य सरकार को किसानों की फसल खरीद की मांग को लेकर केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठना पड़े, यह शर्मनाक स्थिति है. सरकार को एक-एक दाने की खरीद सुनिश्चित करनी पड़ेगी नहीं तो किसानों को मजबूरन सड़क पर आना पड़ेगा.

बता दें कि हाल ही में टीआरएस ने तेलंगाना में चार नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था. लेकिन इसके बाद पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने के लिए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने का मन बनाया.

24 मार्च को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना के किसानों को आश्वासन दिया था कि उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है और कुछ नेता उन्हें बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं.

तेलंगाना सरकार राज्य में पैदा हुए सारे चावल की खरीदने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बना रही है.


यह भी पढ़ेंः पूरा धान खरीद करें, नहीं तो तेलंगाना के किसान दिल्ली में विरोध करेंगे: टीआरएस नेता ने केंद्र से कहा


 

Exit mobile version