होम राजनीति बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम सीमा पर, राज्य को अगला मुख्यमंत्री इसी...

बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम सीमा पर, राज्य को अगला मुख्यमंत्री इसी धरती से देगी भाजपा: अमित शाह

ममता बनर्जी द्वारा भाजपा नेताओं खासकर अमित शाह, नड्डा और प्रधानमंत्री को बाहरी बताने पर शाह ने कहा, 'क्या जब ममता बनर्जी कांग्रेस में थीं, तब क्या वह इंदिरा गांधी को बाहरी व्यक्ति कहती थीं?'

गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान | फोटो: ट्विटर | @BJP4India

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की निंदा की और कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम सीमा पर है.

उन्होंने कहा, ‘300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है.’

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे.

शाह ने कहा कि टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बंम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘टीएमसी एक पारिवारिक पार्टी बनकर रह गई है.’ बता दें कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भाजपा लगातार निशाने पर ले रही है और ममता पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है. इसी के मद्देनज़र जेपी नड्डा ने अभिषेक और ममता के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था और उनपर सीधा निशाना साधा था.

शाह ने कहा, ‘बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे.’

बंगाल दौरे पर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती हैं लेकिन बंगाल के किसानों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलने की अनुमति नहीं देती.’

उन्होंने कहा, ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 23 लाख बंगाल के किसानों ने आवेदन किया. ममता दीदी उन्हें ऐसा करने से रोक रही हैं. उन्होंने अब तक किसानों की सूची केंद्र को नहीं भेजी है.’

ममता बनर्जी द्वारा भाजपा नेताओं खासकर अमित शाह, जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री को बाहरी बताने पर शाह ने कहा, ‘क्या जब ममता बनर्जी कांग्रेस में थीं, तब क्या वह इंदिरा गांधी को बाहरी व्यक्ति कहती थीं?’

शाह ने कहा कि बंगाल में भाजपा अगला मुख्यमंत्री यहीं की मिट्टी से देगी.

शाह ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार घुसपैठ नहीं रोक सकती है क्योंकि वह अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में विश्वास करती है, केवल भाजपा ही ऐसा कर सकती है.

गौरतलब है कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा पूरी ताकत के साथ राज्य में चुनाव लड़ने के लिए तैयार दिख रही है. इसी के मद्देनज़र तृणमूल कांग्रेस, माकपा से शनिवार को बड़ी तादाद में विधायक और सांसद भाजपा में शामिल हुए हैं.

शाह ने कहा था, ‘चुनाव आने तक ममता बनर्जी अपनी पार्टी में अकेली बच जाएंगी.’ अमित शाह अपने दौरे में बंगाल के कई सामाजिक समूहों के घर भी जा रहे हैं और उन्हें साधने की कोशिश कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: ‘सोनार बांग्ला’ बनाने के वादे के साथ ममता बनर्जी पर फिर गरजे अमित शाह, बोले- बंगाल में परिवर्तन निश्चित है


 

Exit mobile version