होम राजनीति PM मोदी ने विपक्ष को घेरा कहा – पिछली सरकारों ने उत्तराखंड...

PM मोदी ने विपक्ष को घेरा कहा – पिछली सरकारों ने उत्तराखंड को दोनों हाथों से लूटा

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है तो इन लोगों ने अफवाह फैलाने का काम शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: फोटो ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को कई सौगात दी. उन्होंने उत्तराखंड में 17500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली छह परियोजनाओं का उद्घाटन और लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना सहित 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है और मैं जानता हूं कि उत्तराखंड की शक्ति क्या है.

पिछली सरकारों ने उत्तराखंड को लूटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इस विपक्षी पार्टी ने उत्तराखंड को विकास से वंचित और महत्वपूर्ण योजनाओं को लंबित रखा जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ा.

कांग्रेस का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद से ही उत्तराखंड के लोगों ने दो धाराएं देखी हैं. एक धारा है पहाड़ को विकास से वंचित रखो और दूसरी धारा है पहाड़ के विकास के लिए दिन-रात एक कर दो. पहली धारा वाले लोग आपको हमेशा विकास से वंचित रखना चाहते हैं, पहाड़ों पर सड़क, बिजली और पानी पहुंचाने के लिए मेहनत करने से दूर भागते रहे.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है. इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे- चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो. इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा, जिन्हें उत्तराखंड से प्यार हो, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘आज मुझे संतोष है कि उत्तराखंड के लोग, देश के लोग इस प्रकार की बर्बादी लाने वालों का कच्चा चिट्ठा खोल चुके हैं और उनका सच जान चुके हैं.’

उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ तेज गति से देश को नई ऊंचाई पर ले जाने में जुटी है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ तेज गति से देश को नई ऊंचाई पर ले जाने में जुटी है. आज उधमसिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश के सेटेलाइट केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है.

विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग अफवाह बनाओ, अफवाहों को फैलाओ फिर अफवाह को सच मानकर दिन-रात चिल्लाते रहो का काम कर रहे हैं. टनकपुर- बागेश्वर रेल लाइन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. जबकि फाइनल लोकेशन सर्वे इस प्रोजेक्ट का आधार होगा. वह बोले कि जैसे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल रूट बन रहा है कल टनकपुर बागेश्वर रूट भी बनेगा.

नफरत फैलाने वालो पर भरोसा ना करें

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है तो इन लोगों ने अफवाह फैलाने का काम शुरू कर दिया है.

जनसभा में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वो झूठ बोलने वाले और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले लोगों पर भरोसा ना करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि खोज-खोज कर पुरानी चीजों को ठीक कर रहा हूं, आप उनको ठीक करें.

उन्होंने कहा ‘जब हम किसी ऐतिहासिक स्थल पर जाते हैं तो वहां हमें ये बताया जाता है कि इस स्थान को इतने साल पहले बनाया गया था, ये इमारत इतनी पुरानी है. दशकों तक देश का ये हाल रहा है कि बड़ी योजनाओं की बात आते ही कहा जाता था- ये योजना इतने साल से अटकी है, ये प्रोजेक्ट इतने दशक से अधूरा है’.

केंद्र सरकार ने नैनीताल के देवस्थल पर भारत की सबसे बड़ी ऑप्टिकल टेलीस्कोप भी स्थापित की है. इससे देश-विदेश के वैज्ञानिकों को नई सुविधा तो मिली ही है, इस क्षेत्र को नई पहचान मिली है.

आगे बोले ‘आज दिल्ली और देहरादून में सत्ताभाव से नहीं, सेवाभाव से चलने वाली सरकारें हैं. पहले की सरकारों ने सीमावर्ती राज्य होने के बावजूद कैसे इस क्षेत्र की अनदेखी की, ये राष्ट्ररक्षा के लिए संतानों को समर्पित करने वाली कुमाऊं की वीर माताएं भूली नहीं हैं’.

उत्तराखंड तेज़ विकास की रफ्तार को और तेज़ करना चाहता है. आपके सपने, हमारे संकल्प है. आपकी इच्छा, हमारी प्रेरणा है, और आपकी हर आवश्यकता को पूरा करना हमारी ज़िम्मेदारी है.


यह भी पढ़े: कोविड पाबंदियों के चलते दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी मेट्रो स्टेशन के बाहर दिखी कतारें


Exit mobile version