होम राजनीति PM मोदी ‘रहस्यमयी चुप्पी’ तोड़ें और बताएं कि अफगानिस्तान को लेकर उनकी...

PM मोदी ‘रहस्यमयी चुप्पी’ तोड़ें और बताएं कि अफगानिस्तान को लेकर उनकी क्या रणनीति है: कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक एवं कूटनीतिक प्रतिक्रिया की उम्मीद करती है.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, फाइल फोटो | सूरज सिंह बिष्ट, दिप्रिंट

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुए हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ‘रहस्यमयी चुप्पी’ तोड़कर देश को यह बताना चाहिए कि इस पड़ोसी देश को लेकर उनकी आगे की क्या रणनीति है तथा वहां से भारतीय राजनयिकों एवं नागरिकों की सुरक्षित वापसी की क्या योजना है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक एवं कूटनीतिक प्रतिक्रिया की उम्मीद करती है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अफगानिस्तान की स्थिति बहुत खतरनाक मोड़ ले चुकी है. भारत के सामरिक हित अफगानिस्तान के मामले में दांव पर लगे हैं. हमारे राजनयिकों और नागरिकों की सुरक्षा दांव पर लगी है. कांग्रेस देश के हितों की रक्षा करने वाले हर कदम के साथ खड़ी है.’

सुरजेवाला ने जोर देकर कहा, ‘जब अफगानिस्तान की सरकार चली गई है और तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है तो भारत सरकार से हम एक परिपक्व राजनीतिक, रणनीतिक और कूटनीति प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘इन हालात में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार की चुप्पी अपने आप में चिंताजनक भी है, रहस्मयी भी है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस महासचिव ने यह दावा भी किया, ‘मोदी सरकार द्वारा हमारे राजनयिकों और नागरिकों को वापस लाने के लिए कोई योजना नहीं बनाना सरकार की ओर से जिम्मेदारी निभाने में कोताही का ज्वलंत उदाहरण है. इस तरह की कोताही को स्वीकार नहीं किया जा सकता.’

उनके मुताबिक, कई आतंकी संगठन पाकिस्तान की मदद से भारत विरोधी गतिविधियों अंजाम देते हैं, ऐसे में मोदी सरकार की ‘चुप्पी’ चिंताजनक है.

सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को सामने आना चाहिए और देश को बताना चाहिए कि हमारे राजनयिकों और नागरिकों को किस प्रकार से सुरक्षित वापस लाया जाएगा और अफगानिस्तन को लेकर हमारी आगे की रणनीति क्या होगी?’


यह भी पढ़ें: सुष्मिता देव के इस्तीफे को लेकर सिब्बल का पार्टी पर सवाल, कहा- कांग्रेस आंखें मूंदकर आगे बढ़ती है


 

Exit mobile version