होम राजनीति विपक्ष के राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को दी गई Z प्लस...

विपक्ष के राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को दी गई Z प्लस कटेगरी की सुरक्षा

सीआरपीएफ द्वारा एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को 'जेड प्लस' श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

विपक्ष के राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा | ANI

नई दिल्ली: विपक्ष के राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को केंद्र सरकार ने ‘Z’ कटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी.

गृह मंत्रालय से एक दिन पहले लिखित आदेश मिलने के बाद सीआरपीएफ शुक्रवार से सिन्हा की सुरक्षा संभाल रही है. सीआरपीएफ द्वारा एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

अब, पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता यशवंत सिन्हा को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा चौबीसों घंटे पहरा दिया जाएगा.

21 जून को, सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के आम उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बैठक के दौरान विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषणा की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह घोषणा कुछ ही समय बाद हुई जब सिन्हा ने संकेत दिया कि उन्होंने विपक्षी नेताओं के एक खेमे द्वारा उन्हें अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

सिन्हा, जिन्होंने 2018 में भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी थी, पिछले साल टीएमसी में शामिल हुए थे. बाद में उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

भारत के राष्ट्रपति पद का चुनाव 18 जुलाई को होना है और मतों की गिनती 21 जुलाई को की जाएगी.

Exit mobile version