होम राजनीति विपक्षी दलों ने खेला कुर्सियों का खेल, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर...

विपक्षी दलों ने खेला कुर्सियों का खेल, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर नहीं बनी आम सहमति

दिप्रिंट के प्रवीण जैन आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के बारे में फैसला करने के लिए बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई विपक्ष की बैठक की कुछ झलकियां लाए हैं.

बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में विपक्ष की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में राकांपा नेता शरद पवार | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बुलाई गई विपक्ष की बैठक में कई प्रमुखों ने राष्ट्रपति की कुर्सी के भविष्य पर विचार-विमर्श किया. अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव होना है.

कुर्सी संभालने का प्रस्ताव पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दिग्गज नेता शरद पवार को दिया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का नाम सुझाया, लेकिन उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने आपत्ति जताई, जो बैठक में मौजूद थे.

बनर्जी ने बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का भी सुझाव दिया, जिस पर अन्य दलों ने कहा कि नामों पर अभी चर्चा नहीं की जानी चाहिए. पवार, बनर्जी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी नेताओं से बात करने और सप्ताह के भीतर विपक्ष की एक और बैठक बुलाने का काम सौंपा गया है.

बैठक के बाद हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में, मीडिया ने मंच पर कार्रवाई की हड़बड़ी देखी क्योंकि नेताओं के लिए कुर्सियों की व्यवस्था बदलती रही थी. विपक्षी खेमे के कितने लोग प्रेस को संबोधित करेंगे, इस विषय पर उतना ही भ्रम था, जितना कि विपक्ष का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा.

दिप्रिंट द्वारा कैद की गई बैठक की कुछ झलकियां:

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बाएं से दाएं: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता टी.आर. बालू और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, बुधवार को नई दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
ममता बनर्जी ने पवार सहित विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कुछ नामों का सुझाव दिया, लेकिन किसी भी नाम पर कोई सहमति नहीं बन पाई | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकले शरद पवार | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं होने से एक सप्ताह के भीतर एक और बैठक होने वाली है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

ममता बनर्जी और शरद पवार बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस को संबोधित करते हुए | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

बातचीत में महबूबा मुफ्ती और ममता बनर्जी, अखिलेश यादव बैठे हैं | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

बुधवार की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी, शरद पवार, महबूबा मुफ्ती और अखिलेश यादव | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

कांस्टीट्यूशन क्लब में ममता बनर्जी, बुधवार | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मीडिया से बातचीत की | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, ममता बनर्जी, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़ग और टी.आर. बालू बुधवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में. प्रवीण जैन, दिप्रिंट

 

राकांपा नेता शरद पवार बुधवार की बैठक में प्रेस कांफ्रेंस के बाद रवाना | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पूरी जगह तैयार | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
बुधवार के सम्मेलन के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

आखिरी मिनट तक मंच पर कुर्सियों की संख्या बदलती रही, शायद इस भ्रम के कारण कि मीडिया को कौन संबोधित करेगा | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: लखनऊ में पढ़े चीनी मौलाना ने कैसे सुलगाई शिनजियांग में जिहाद की चिनगारी


Exit mobile version