होम राजनीति कृषि कानूनों के वापस लेने पर बोले उमर अब्दुल्ला- BJP की हालत...

कृषि कानूनों के वापस लेने पर बोले उमर अब्दुल्ला- BJP की हालत खराब होती है तब देती है प्रतिक्रिया

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा की.

news on politics
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: ट्विटर)

श्रीनग: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि अगर किसी को भी लगता है कि सरकार ने कृषि कानूनों को बड़प्पन दिखाते हुए निरस्त किया तो यह उसकी गलतफहमी है.

कृषि कानूनों वापस होने पर बोले उमर अब्दुल्ला- BJP की हुई हालत खराब, सरकार हालात बिगड़ते देख’ प्रतिक्रिया देती

अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ‘अपने लिए हालात बिगड़ते देख’ प्रतिक्रिया देती है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘किसी को भी अगर यह लगता है कि सरकार ने बड़प्पन दिखाते हुए कृषि कानूनों को रद्द किया है तो यह उसकी गलतफहमी है. यह सरकार केवल अपने खिलाफ स्थिति जाते देख प्रतिक्रिया देती है – उपचुनावों में मिले झटके के बाद जैसे ईंधन के दाम कर दिए गए. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनावी गणित गड़बड़ाने के साथ ही कृषि कानून निरस्त कर दिए गए.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा की. किसान पिछले साल से दिल्ली की सीमाओं पर इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.


यह भी पढ़े: कृषि कानूनों की वापसी पर कांग्रेस ने कहा- सरकार के अहंकार की हार हुई, माफी मांगे PM मोदी


Exit mobile version