होम राजनीति पूर्णिया की रैली में शाह ने कहा- PM बनने के लिए नीतीश...

पूर्णिया की रैली में शाह ने कहा- PM बनने के लिए नीतीश ने गैर-कांग्रेसी राजनीति की पीठ में छुरा घोंपा

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'क्या नीतीश बाबू गठबंधन बदलकर पीएम बनेंगे. जब से वे राजनीति में आए हैं तब से कईयों को धोखा दे चुके हैं.'

केंद्रीय मंत्री अमित शाह | एएनआई

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्णिया की एक रैली के दौरान निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने गैर-कांग्रेसी राजनीति की पीठ में छुरा घोंपा है. वहीं कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए वे ‘लालू की गोद में बैठ गए’ हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में ‘जन भावना महासभा’ में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आया हूं तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है. वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे. झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है. लालू जी, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन यही काम किया है.’

शाह ने कहा, ‘जब लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश जी लालू की गोद में बैठे हैं. अब यहां डर का माहौल बन गया है. मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती ज़िले भारत का हिस्सा हैं. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. यहां पर नरेंद्र मोदी सरकार है.’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम स्वार्थ और सत्ता की राजनीति की जगह सेवा और विकास की राजनीति के पक्षधर हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू ने जिस एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लिया था उसी के पीठ में छुरा घोंपकर राजद और कांग्रेस की गोदी में बैठने का काम किया.’

शाह ने कहा कि रैली में उमड़ी भीड़ लालू-नीतीश सरकार के लिए चेतावनी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या नीतीश बाबू गठबंधन बदलकर पीएम बनेंगे. जब से वे राजनीति में आए हैं तब से कईयों को धोखा दे चुके हैं.’

बता दें कि अमित शाह दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं. इसी बीच शुक्रवार को उन्होंने पूर्णिया में एक रैली को संबोधित किया.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक कुमाऊंनी दलित गा रहा है कव्वाली, यह लोक संगीत की तरह उन्हें जाति में नहीं बांधता


 

Exit mobile version