होम राजनीति महाराष्ट्र के मंत्री कैसे मना रहे हैं शरद पवार का 80वां जन्मदिन

महाराष्ट्र के मंत्री कैसे मना रहे हैं शरद पवार का 80वां जन्मदिन

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के जन्मदिन के मौके पर राज्य सरकार ने अभी तक तीन योजनाओं का ऐलान किया है. इनमें से दो उन विभागों की ओर से प्रस्तावित हैं जो एनसीपी मंत्रियों के आधीन हैं.

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, प्रतीकात्मक तस्वीर | कॉमन्स

मुंबई: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार जिन्हें महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार का आर्किटेक्ट माना जाता है, आज 80 वर्ष के हो गए हैं और इसके साथ ही सरकार के मंत्रियों ने इस अवसर पर उनके नाम से योजनाएं घोषित करनी शुरू कर दी हैं.

शरद पवार के जन्मदिवस के मौके पर एमवीए सरकार अभी तक तीन योजनाओं का ऐलान कर चुकी है. इनमें से दो उन विभागों से प्रस्तावित हैं जो एनसीपी मंत्रियों के आधीन हैं.

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय और विशेष सहायता मंत्री और एनसीपी नेता, धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को कहा कि उनका विभाग, एनसीपी प्रमुख के 80वें जन्मदिवस पर दिव्यांग लोगों की सहायता के लिए एक ‘महाशरद’ पोर्टल शुरू करेगा.

इसी तरह, एनसीपी मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक ने जो कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री भी हैं, सोमवार को एक महा-भर्ती अभियान शुरू किया, जिसका लक्ष्य पवार के 80वें जन्म दिवस पर 80,000 लोगों के लिए रोज़गार जुटाना है.

इसी हफ्ते, एमवीएए कैबिनेट ने एक ‘शरद पवार ग्राम समृद्धि योजना’ को हरी झंडी दी जिसके तहत ग्रामीण विकास कार्यों के ज़रिए रोज़गार पैदा किए जाएंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: डिजिटल मतदाता पहचान पत्र मुहैया कराने पर विचार कर रहा है चुनाव आयोग


80,000 लोगों के लिए रोज़गार

एनसीपी मंत्री मलिक ने दिप्रिंट को बताया कि पवार के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित रोज़गार मेले को ज़बर्दस्त रेस्पॉन्स मिला है और कंपनियों की ओर से नई नौकरियों के लिए 74,000 पंजीकरण कराए गए हैं. साथ ही 40,000 लोगों ने राज्य के पोर्टल पर रोज़गार के लिए पंजीकरण कराया है.

मलिक ने कहा, ‘हमारे विभाग के स्टाफ ने विशेष प्रयास किए, कंपनियों के मानव संसाधन स्टाफ से मुलाकात की और उनसे अपने यहां की रिक्त नौकरियों के विज्ञापन, राज्य के ‘महास्वतन’ पोर्टल पर डालने का अनुरोध किया. हम अभी और कंपनियों को इसमें जोड़ रहे हैं’.

पोर्टल में पहले ही नौकरियों के इच्छुक लगभग 13.5 लाख लोगों की डिटेल्स रजिस्टर की जा चुकी हैं जबकि पिछले कुछ दिनों में 40,000 और लोगों ने पंजीकरण कराया है.

मलिक ने कहा, ‘पहले हमने तय किया था कि पवार साहेब के जन्मदिवस के मौके पर सभी नौकरियां 12-13 दिसंबर को दो दिन आवेदन के लिए खुलेंगी लेकिन इसका रेस्पॉन्स इतना ज़बर्दस्त रहा कि हमारा पोर्टल धीमा पड़ गया. अब हम इस जॉब फेयर को 30 दिसंबर तक बढ़ा रहे हैं’. उन्होंने आगे कहा कि उनके विभाग को यकीन है कि 80,000 का लक्ष्य पार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: UP में ‘लव जिहाद’ के पांच में से तीन मामले पुराने, नए कानून के तहत उन पर मुकदमा चलाना ‘असंवैधानिक’


ब्रेल किट्स और श्रवण यंत्र के लिए ‘महाशरद’ पोर्टल

एनसीपी मंत्री मुंडे ने, जो बीजेपी की पंकजा मुंडे के कज़िन हैं, शुक्रवार को अपने विभाग के ‘महाशरद’ पोर्टल के बारे में, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इसका उद्घाटन शनिवार को किया जाएगा.

मुंडे ने कहा, ‘बहुत से आधुनिक यंत्र दिव्यांग लोगों के लिए एक आम इंसान की तरह रहने में मददगार साबित होते हैं. बाज़ार में ऐसे बहुत से यंत्र हैं, जैसे ब्रेल किट्स, कान की मशीन, कृत्रिम अंग, बैटरी-चालित व्हीलचेयर्स वगैरह लेकिन कुछ लोगों के लिए इनका खर्च वहन कर पाना हमेशा मुमकिन नहीं होता’.

उन्होंने आगे कहा कि समाज के बहुत से वर्ग, जैसे निजी कंपनियां, गैर-सरकारी संस्थाएं, व्यवसाई ऐसी ज़रूरतों के लिए दान देने को तैयार रहते हैं.

मुंडे ने कहा, ‘महाशरद पोर्टल एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जहां ऐसे दानदाता उन लोगों के संपर्क में आ सकते हैं जिन्हें मदद की ज़रूरत होती है’.

शरद पवार ग्राम विकास योजना, जिसे बुधवार को एमवीए कैबिनेट ने मंज़ूरी दी, रोज़गार गारंटी स्कीम विभाग के अंतर्गत आती है जो शिवसेना मंत्री संदीपन भुमारे के अधीन है.

इस स्कीम को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) के साथ लागू किया जाएगा. कुछ कार्यों को मनरेगा से अलग करके, नई स्कीम के अंतर्गत लाया जाएगा जिसमें व्यक्तियों और समुदायों के लिए बुनियादी इनफ्रास्ट्रक्चर सेवाएं पैदा की जाएंगी ताकि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जा सके.

इन कार्यों में गाय और भैंसों, मुर्गियों, भेड़-बकरियों के लिए स्थाई शेड्स का निर्माण और जैविक-खाद की सुविधाएं तैयार करना शामिल हैं.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: जरूरत से ज्यादा लोकतंत्र होने का भ्रम: बिना राजनीतिक आज़ादी के कोई आर्थिक आज़ादी टिक नहीं सकती


 

Exit mobile version