होम राजनीति चन्नी के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार ने...

चन्नी के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार ने पंजाब से किसान आंदोलन का बदला लिया

कांग्रेस नेता ने दावा किया, 'क्रॉनोलॉजी समझें- पंजाब के लोग अब किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े होने की कीमत चुका रहे हैं…मोदी जी हार की हताशा में फ़र्ज़ी छापे-गिरफ़्तारी करवा रहे है.'

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी | फोटो: ANI

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार को गिरफ्तार किए जाने के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए पंजाब पर ‘हमला’ किया है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘चोर दरवाज़े’ से मदद करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पंजाब चुनाव से 15 दिन पहले मोदी सरकार की ‘राजनीतिक नौटंकी’ फिर शुरू! भाजपा का ‘इलेक्शन डिपार्टमेंट’ – ईडी मैदान में उतरा.’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘क्रॉनोलॉजी समझें- पंजाब के लोग अब किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े होने की कीमत चुका रहे हैं…मोदी जी हार की हताशा में फ़र्ज़ी छापे-गिरफ़्तारी करवा रहे है.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह हमला मुख्यमंत्री चन्नी पर नहीं, पंजाब पर है, किसान आंदोलन का समर्थन करने की सजा है, यह बदला है कल किसानों द्वारा भाजपा को चुनावों में ‘दंड’ दिए जाने के आह्वान का.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘ये हमला है ताकि ‘छोटे मोदी’ – केजरीवाल की पार्टी को ‘चोर दरवाज़े’ से मदद की जा सके. केजरीवाल ने कृषि के काले क़ानून अधिसूचित किये थे, अब अहसान लौटाया जा रहा है.’

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को सीमावर्ती राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हनी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बृहस्पतिवार को देर रात गिरफ्तार किया गया.

हनी, चन्नी की पत्नी की बहन के बेटे हैं. एजेंसी ने 18 जनवरी को उनके परिसरों पर छापा मारा था और करीब आठ करोड़ रुपये नकद जब्त करने का दावा किया था.

पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.

भाषा हक

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण स्कूल बंद हुए तो अवैध शराब डिलिवर कर टाइम पास के साथ कमाई कर रहे बिहार के किशोर


 

Exit mobile version