होम राजनीति मिजोरम BJP ने मुख्यमंत्री जोरामथंगा से असम और त्रिपुरा के साथ सीमा...

मिजोरम BJP ने मुख्यमंत्री जोरामथंगा से असम और त्रिपुरा के साथ सीमा विवाद निपटाने की अपील की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी पूर्वोत्तर राज्यों को कम से कम दो मौकों पर द्विपक्षीय बातचीत के जरिए अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने का निर्देश दिया है.

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा | फोटो: ट्विटर/@ZoramthangaCM

आइजोल: मिजोरम की भाजपा इकाई ने मुख्यमंत्री जोरामथंगा से असम और त्रिपुरा के साथ राज्य के सीमा विवाद का निपटारा करने की अपील की है.

भाजपा की प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री को सोमवार को लिखे एक पत्र में कहा कि केन्द्र पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवादों को सुलझाने चाहता है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी पूर्वोत्तर राज्यों को कम से कम दो मौकों पर द्विपक्षीय बातचीत के जरिए अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने का निर्देश दिया है.

पत्र में कहा गया कि जोरामथंगा के नेतृत्व वाली ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ (एमएनएफ) को ऐसे समय में, जब भाजपा केन्द्र और दो पड़ोसी राज्यों में सत्ता में है, असम और त्रिपुरा के साथ सीमा विवाद को हल करने का अवसर खोजना चाहिए.

एमएनएफ, भाजपा नीत नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) का साझेदार है. इससे पहले ‘मिजोरम प्रेस्बिटेरियन चर्च’ के शीर्ष सदस्यों ने भी जोरामथंगा से पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा विवाद को हल करने की अपील की थी.

मिजोरम, असम के साथ लगभग 164.6 किलोमीटर लंबी और त्रिपुरा के साथ लगभग 66 किलोमीटर अंतर-राज्यीय सीमा साझा करता है. मिजोरम और असम के बीच सीमा विवाद लंबे समय से लंबित मुद्दा है, जो आज तक अनसुलझा है. 1995 से इस मुद्दे पर कई बार बातचीत की गई, जो बेनतीजा ही रही.


यह भी पढ़ें: PM मोदी का ध्यान बंगाल चुनाव पर था, उनके आंसू लोगों के आंसू नहीं मिटा पाए: राहुल गांधी


 

Exit mobile version