होम राजनीति शिवसेना ने भाजपा के साथ बैठक रद्द की, फडणवीस के बयान के...

शिवसेना ने भाजपा के साथ बैठक रद्द की, फडणवीस के बयान के बाद बढ़ा विवाद

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बवाल जारी है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे । दिप्रिंट

मुंबई : सत्ता में हिस्सेदारी के ‘फॉर्मूले’ के तहत ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दिए जाने से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इनकार के बाद उद्धव ठाकरे ने अगली सरकार के गठन पर मंगलवार को भाजपा के साथ अपनी पार्टी की बैठक रद्द कर दी है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था. इस बयान के बाद दोनों पार्टियों के बीच विवाद और भी बढ़ गया.

राज्य में अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर भाजपा एवं शिवसेना के बीच चल रही तकरार के बीच फडणवीस ने कहा कि वह अगले पांच साल तक वही मुख्यमंत्री रहेंगे.

इस नए घटनाक्रम के बाद दोनों दलों के बीच पहले से तल्ख संबंधों में और खटास बढ़ सकती है.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना के बीच गठबंधन होने के बावजूद सरकार बनाने में विलंब होने को लेकर मंगलवार को कटाक्ष किया कि ‘महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें : शिवसेना से 50-50 फॉर्मूला का कोई वादा नहीं किया था, अगले 5 साल मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री: फडणवीस


राउत का इशारा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला की ओर था.

शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सत्ता साझेदारी पर मुख्यमंत्री के बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने शाम चार बजे प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी.

बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर और शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं को शामिल होना था.

शिवसेना के एक नेता ने बताया, ‘भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर और पार्टी के नेता भूपेंद्र यादव अगली सरकार के गठन पर चर्चा में हिस्सा लेने वाले थे, जबकि शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और संजय राउत शामिल होने वाले थे.’

इससे पहले फडणवीस ने इनकार किया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले गठबंधन करते समय शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद देने का वादा किया गया था.

शिवसेना ने मुख्यमंत्री के दावे को ‘खारिज’ करने के लिए मंगलवार को एक पुराना वीडियो क्लिप भी जारी किया जिसमें फडणवीस भाजपा नीत राज्य सरकार में पद और जिम्मेदारी के समान बंटवारे के बारे में कथित तौर पर चर्चा कर रहे थे.

वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘उद्धव जी ने मंगलवार को शाम चार बजे होने वाली बैठक रद्द कर दी. हमने पद और जिम्मेदारी बराबर बांटने के बारे में मुख्यमंत्री के बयान का क्लिप भेजा है. फडणवीस को ऐसे बयान देने से पहले अपनी बात का ध्यान होना चाहिए.’


यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा में चुन कर आए 40 प्रतिशत विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले


इससे पहले, संबंधित घटनाक्रम में फडणवीस ने कहा कि बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह हिस्सा नहीं लेंगे.

भाजपा के एक नेता ने पिछले सप्ताह कहा था कि शाह, ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं .

महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं और राज्य की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर दोनों के बीच तकरार चल रही है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version