होम राजनीति महाराष्ट्र कैबिनेट का हुआ विस्तार बीजेपी और शिंदे गुट के 18 विधायकों...

महाराष्ट्र कैबिनेट का हुआ विस्तार बीजेपी और शिंदे गुट के 18 विधायकों ने ली शपथ

बीजेपी के इन विधायकों में शामिल हैं- चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, सुरेश खाड़े, राधा कृष्ण विखे पाटिल, रवींद्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, विजयकुमार गावित और अतुल सावे.

तस्वीर- एएनआई

नई दिल्ली: लंबे समय से महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार था जो मंगलवार को पूरा हुआ. मुंबई के राजभवन में एक भव्य समारोह में बीजेपी और शिंदे शिवसेना गुट के कुल 18 विधायकों ने मंत्रियों के रूप में शपथ ली.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी-सरकार के नेतृत्व में विद्रोह के बाद मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के 40 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है.

बीजेपी के इन विधायकों में शामिल हैं- चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, सुरेश खाड़े, राधा कृष्ण विखे पाटिल, रवींद्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, विजयकुमार गावित और अतुल सावे.

शिवसेना के नेताओं में दादा भुसे, शंभूराजे देसाई, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, गुलाबराव पाटिल और संजय राठौड़ शामिल हैं.

एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक आज सुबह मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे. 30 जून को शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बाद में, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सत्ता का दावा पेश किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

28 जून को देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उनसे फ्लोर टेस्ट के लिए कहा। अगले दिन, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की.

शिंदे ने जून में शिवसेना से बगावत की थी और कई बागी नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से सरकार बना ली थी.

सूत्रों ने बताया कि शिंदे पर बागी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देने का भारी जिम्मा होगा. शिंदे गुट से उदय सामंत, दादा भुसे, संदीपन भुमरे, राजेंद्र पाटिल याद्रवकर, शंभूराज देसाई, गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसत, दीपक केसरकर और बच्चू कादु के नाम मंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं.

उन्होंने बताया कि भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुन्गंतीवार, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुरेश खाडे, अतुल सावे, मंगलप्रधान लोढा, विजयकुमार गावित और रवींद्र चह्वाण को मंत्री बनाया जा सकता है.

वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने दावा किया कि शिंदे ने उनके खेमे में आने वाले प्रत्येक विधायक को मंत्री पद देने का वादा किया था. उन्होंने कहा, ‘अब शिंदे अपना वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई है. मुख्यमंत्री को देरी की वजह बतानी चाहिए.’


यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत 22 गोल्ड सहित 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा


Exit mobile version