होम राजनीति आज होगा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, शिंदे कैंप के विधायकों और...

आज होगा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, शिंदे कैंप के विधायकों और फडणवीस ने की अहम बैठक

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित रहने के बावजूद भी वह फिलहाल पदेन स्पीकर के तौर पर अपना कर्तव्य निभा सकते हैं.

एक बैठक के दौरान देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे | ANI

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कैंप के विधायकों और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार रात विधायकों के मुंबई लौटने के बाद एक बैठक की.

यह बैठक महाराष्ट्र विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले हुई है. कार्यवाही की देखरेख के लिए रविवार को एक नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा और 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट होगा.

इस बीच, बीजेपी यह सुनिश्चित करने की तैयारी कर रही है कि रविवार को होने वाले चुनाव में उसके कोलाबा विधायक राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना जाए और ट्रस्ट वोट में शिंदे कैंप के विधायकों को आधिकारिक मान्यता दी जाए. इस बीच, महा विकास अघाड़ी ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा है.

शिंदे अपने विधायकों के गुट के साथ शनिवार को गोवा से मुंबई पहुंचे जहां शिवसेना के बागी विधायक असम से लौटने के बाद डेरा डाले हुए थे.

उद्धव ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल होने के लिए शिवसेना से निष्कासित करने के बाद आया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ठाकरे ने शिंदे को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा ‘शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष के रूप में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं.’

गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले एकनाथ शिंदे को सोमवार को राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 3 और 4 जुलाई को होगा.

राज्य विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार से शुरू होगा और इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के साथ सदन में नई सरकार का शक्ति परीक्षण होगा.

सूत्रों ने बताया कि मुंबई पहुंचे बागी विधायक एक होटल में ठहरेंगे और रविवार को विशेष सत्र में हिस्सा लेंगे.

इस बीच, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित रहने के बावजूद भी वह फिलहाल पदेन स्पीकर के तौर पर अपना कर्तव्य निभा सकते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष का पद पिछले साल से खाली पड़ा है.

पवार ने कहा कि शिवसेना का कौन सा गुट पार्टी का ‘वास्तविक’ दावेदार होगा, इस पर फैसले के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी होगी.

उद्धव ठाकरे के करीबी राजन साल्वी ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए एमवीए के उम्मीदवार के रूप में शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

पहली बार विधायक बने बीजेपी के नेता राहुल नार्वेकर ने इस पद के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: पावर, पार्टी, गौरव, पिता की विरासत- उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में क्या-क्या गंवाया


Exit mobile version