होम राजनीति कर्नाटक: पांच सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना शुरू

कर्नाटक: पांच सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना शुरू

news on karnataka by election
कर्नाटक में पांच सीटों के लिए उपचुनाव के लिए मतगणना प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: एएनआई)

सुबह दस बजे तक के अपडेट के अनुसार, बेल्लारी सीट से कांग्रेस, बीजेपी से 1,00,723 वोटों से आगे है. शिमोगा सीट पर भाजपा जबकि मांड्या सीट से जेडीएस आगे चल रही है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में लोकसभा की तीन सीटों और विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरू हो गई. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘बेल्लारी (एसटी), मंड्या व शिमोगा लोकसभा सीटों और जामखंडी व रामनगर विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई.’

सुबह दस बजे तक के अपडेट के अनुसार, बेल्लारी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वीएस उग्रप्पा बीजेपी की जे शांता से 1,00,723 वोटों से आगे चल रहे हैं. शिमोगा सीट पर भाजपा 2627 वोट से आगे है. जबकि मांड्या सीट से जेडीएस आगे चल रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1059662314159398912

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार के मुताबिक, मतगणना केंद्रों पर पर्यवेक्षकों और स्टाफ समेत कुल 1,248 अधिकारियों को तैनात किया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मतगणना केंद्रों के रूप में इंजीनियरिंग और सरकारी कॉलेजों में वोटों की गिनती की जा रही है.

इन उपचुनावों में 54.5 लाख मतदाताओं में से करीब 66 फीसदी ने मतदान किया था.

जामखंडी में सबसे अधिक 77.17 फीसदी मतदान हुआ, जिसके बाद रामनगर में 71.88 फीसदी, बेल्लारी (आरक्षित) 63.85, शिमोगा में 61.05 फीसदी और मंड्या में 53.93 फीसदी मतदान हुआ.

सभी पांच सीटों पर 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से पांच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के तीन और कांग्रेस के दो उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि बाकी निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं.

प्रमुख उम्मीदवारों में जेडीएस से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता, बेल्लारी से भाजपा विधायक बी श्रीरामुलु की बहन जे शांता और शिमोगा से भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शमिल हैं.

चुनाव अधिकारी ने कहा, ‘दो विधानसभा सीटों पर कम मतदान होने के कारण यहां लोकसभा की तीन सीटों के मुकाबले दोपहर बाद तक नतीजे सामने आ सकते हैं.’

Exit mobile version