होम राजनीति जम्मू-कश्मीर में कल से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, धारा 144 हटी

जम्मू-कश्मीर में कल से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, धारा 144 हटी

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कुछ इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि राज्य के हालत सामान्य हो रहे हैं. राज्य में ईद शांति से मनााई जाएगी.

news on politics
जम्मू कश्मीर में तैनात जवानों की फाइल फोटो | पीटीआई

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में अब हालात शांति के ओर बढ़ रहे हैं. जम्मू से धारा 144 हटा ​दी गई है. सभी स्कूल और कॉलेज 10 अगस्त से खुलेंगे. वहीं कश्मीर में अभी हालत चिंताजनक है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कुछ इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि राज्य के हालत सामान्य हो रहे हैं. राज्य में ईद शांति से मनााई जाएगी.

जिलाधिकारी सुषमा चौहान की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि स्कूल व कॉलेज 10 अगस्त से खुल सकते हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1159789639999328256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1159789639999328256&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fjammu-kashmir-section-144-article-370-school-colleges-1-1109387.html

 

उन्होंने कहा है, ‘सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जम्मू जिले के नगर निगम की सीमा के अंदर पांच अगस्त को जारी किया गया आदेश वापस लिया जाता है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गौरतलब है कि 5 अगस्त को, सरकार ने जम्मू और श्रीनगर जिलों में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत प्रतिबंध लगा दिए थे.

जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा छीन लिया गया था और दो केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित किया गया था. लद्दाख को (बिना विधायिका के) और जम्मू-कश्मीर (विधायिका के साथ ) केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था.

Exit mobile version