होम राजनीति प्रियंका के साथ सेल्फी लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों पर जांच के आदेश...

प्रियंका के साथ सेल्फी लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों पर जांच के आदेश पर सरकार को घेरा

प्रियंका ने कहा, 'अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले. इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का करियर खराब करना सरकार को शोभा नहीं देता.'

प्रियंका गांधी वाड्रा महिला पुलिसकर्मियों के साथ सेल्फी लेती हूंई/ फोटो: ट्विटर @priyankagandhi

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनके साथ तस्वीरें लेने वाली महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी करने पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा.

प्रियंका ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘खबर आ रही है कि इस तस्वीर से (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी जी इतने व्यथित हो गए कि वह इन महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले. इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का करियर खराब करना सरकार को शोभा नहीं देता.’

आगरा के एक थाने के मालखाने से नकदी चुराने के आरोपी की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसके परिजन से मिलने जाते समय प्रियंका को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को रोक लिया गया था. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लखनऊ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस महासचिव के साथ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तस्वीर खिंचवाए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिस उपायुक्त को इस बात की जांच करने को कहा गया है कि क्या प्रियंका के साथ सेल्फी लेकर महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस सेवा संबंधी नियम-कायदों का उल्लंघन किया है.


यह भी पढ़े:  UP में सरकार बनने पर छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देगी कांग्रेस: प्रियंका गांधी


 

Exit mobile version