होम राजनीति ममता बनर्जी को बड़ा झटका, सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने के लिए...

ममता बनर्जी को बड़ा झटका, सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने के लिए चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

नोटिस में कहा गया कि चुनाव आयोग को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया है कि तीन अप्रैल को बनर्जी ने हुगली में ताराकेश्वर की चुनाव रैली के दौरान मुस्लिम मतदाताओं का वोट न बंटने देने की अपील की थी.

एक चुनावी जनसभा में ममता बनर्जी, प्रतीकात्मक तस्वीर | ANI

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी को हुगली में चुनाव रैली के दौरान कथित तौर पर सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं से अपील करने के लिए बुधवार को एक नोटिस जारी किया है. उनसे 48 घंटे के भीतर नोटिस पर जवाब देने को कहा गया है.

नोटिस में कहा गया कि चुनाव आयोग को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया है कि तीन अप्रैल को बनर्जी ने हुगली में ताराकेश्वर की चुनाव रैली के दौरान मुस्लिम मतदाताओं से अपील की कि उनका वोट विभिन्न दलों में न बंटने दें.

चुनाव आयोग ने पाया है कि उनका भाषण जन प्रतिनिधित्व कानून और आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करता है.

बता दें कि कथित रूप से ममता बनर्जी ने मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की थी जिसके खिलाफ बीजेपी ने सोमवार को चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.


ये भी पढ़ेंःमुस्लिमों के एकजुट होने की अपील कर ममता ने किया ‘सेल्फ गोल’, साफ है कि TMC चुनाव हार रही : मोदी


 

Exit mobile version