होम राजनीति बिहार चुनाव कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए पार्टी के...

कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए पार्टी के पंजीकरण कराने के समय में छूट दी

चुनाव आयोग का कहना है कि पंजीकरण में यह छूट अंतिम चरण के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक लागू रहेगा.

प्रतीकात्मक फोटो: चुनाव आयोग का हेडक्वार्टर/मनीषा मोंडल/दिप्रिंट
प्रतीकात्मक फोटो: चुनाव आयोग का हेडक्वार्टर/मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी के कारण लागू पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार चुनाव के मद्देनज़र नये दलों का पंजीकरण कराने के लिए अब सिर्फ सात दिन का नोटिस देना होगा.

पहले किसी भी मोर्चा या समूह को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण कराने के लिए अपने गठन से 30 दिन के भीतर निर्वाचन आयोग में आवेदन जमा करना होता था.

पंजीकरण के लिए आवेदन करने वालों को पार्टी का प्रस्तावित नाम दो राष्ट्रीय और दो स्थानीय अखबारों में दो अलग-अलग दिन प्रकाशित करवाना होगा. यदि किसी को प्रस्तावित पार्टी के पंजीकरण पर आपत्ति है तो उसे नोटिस प्रकाशित होने के 30 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज करानी होगी.

आयोग का कहना है कि पंजीकरण में यह छूट अंतिम चरण के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक लागू रहेगा.


यह भी पढ़ें: दलितों के मुद्दों पर अगर रामविलास पासवान, मीरा कुमार और मायावती के बीच संवाद नहीं हुआ तो उसका कारण बिजनौर का चुनाव था


 

Exit mobile version