होम राजनीति पंजाब में सभी 11 मंत्रियों में बंटे विभाग, CM भगवंत मान गृह...

पंजाब में सभी 11 मंत्रियों में बंटे विभाग, CM भगवंत मान गृह और हरपाल चीमा संभालेंगे वित्त मंत्रालय

गुरमीत सिंह हायर को शिक्षा मंत्री बनाया गया है वहीं विजय सिंगला स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे. हरजोत सिंह बेंस को कानून एवं पर्यटन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

सीएम भगवंत मान नई कैबिनेट के साथ पहली बैठक करते हुए | ANI

नई दिल्ली: पंजाब में सोमवार को सभी मंत्रियों के विभाग तय कर दिए गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है वहीं हरपाल चीमा को वित्त मंत्री बनाया गया है.

भगवंत मान सरकार में कुल 11 मंत्री हैं और सभी को अपने-अपने विभाग बांट दिए गए हैं.

गुरमीत सिंह हायर को शिक्षा मंत्री बनाया गया है वहीं विजय सिंगला स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे. हरजोत सिंह बेंस को कानून एवं पर्यटन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

डॉ बलजीत कौर सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, हरभजन सिंह एटो को ऊर्जा मंत्रालय, लालचंद कटारुचक को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय, कुलदीप सिंह धालीवाल को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

ललजीत सिंह भुल्लर को परिवहन मंत्रालय और ब्रह्म शंकर जिम्पा को जल एवं आपदा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गौरतलब है कि आज ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब से चार राज्य सभा उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, आईआईटी के प्रोफेसर संदीप पाठक, पंजाब में आप के प्रभारी रहे राघव चड्ढा, फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल, कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा शामिल हैं.

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पंजाब में 92 सीटों के साथ विशाल बहुमत मिला है. कुछ दिन पहले ही भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. सीएम मान 23 मार्च को शहीदी दिवस के दिन भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे जो कि उनका पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा.


यह भी पढ़ें: ‘आप’ हरभजन सिंह, राघव, संदीप पाठक, अशोक मित्तल को भेजेगी राज्यसभा, चड्ढा बोले- मेरे लिए बड़ा दिन


 

Exit mobile version