होम राजनीति केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के लोग काम पर वोट देंगे, हमारा सारा...

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के लोग काम पर वोट देंगे, हमारा सारा प्रचार सकारात्मक होगा’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों की घोषणा होते ही प्रमुख दलों ने जीत के अपने-अपने दावे करने शुरू कर दिए हैं.

latest news on delhi election 2020
जनता दल यूनाइटेड के नेता प्रशांत किशोर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर । फोटो: दिप्रिंट

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों की घोषणा होते ही प्रमुख दलों ने जीत के अपने-अपने दावे करने शुरू कर दिए हैं. केजरीवाल ने जहां काम के दम पर चुनाव लड़ने की बात की है. वहीं भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा कि दिल्ली का चुनाव कामकाज के आधार पर लड़ा जाएगा, झूठ पर नहीं.

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के लोग इस बार किसी पार्टी के लिए नहीं, देश के लिए, दिल्ली के लिए, विकास के लिए, अपने बच्चों के लिए वोट करें. आप जिस भी पार्टी को वोट देना चाहते हैं दें.

अरविंद केजरीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए सकारात्मक अभियान चलाएगी, किसी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करेगी. पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर लड़ेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इससे पहले चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह चुनाव काम पर लड़ा जाएगा.

भाजपा ने कहा- दिल्ली को चाहिए ट्रिपल इंजन वाली सरकार

केंद्रीय मंत्री और दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम 8 फरवरी की घोषणा का स्वागत करते हैं. केंद्र में मोदी सरकार, दिल्ली में भाजपा सरकार और एमसीडी में भी भाजपा सरकार. ​ट्रिपल इंजन वाली सरकार दिल्ली का चाहिए.

दिल्ली में भाजपा के चुनाव प्रभारी जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘तरक्की में रोड़े अटकाने वाले कार्य अब समाप्त होंगे और विकास का रास्ता अख्तियार होगा.’

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता भाजपा को सत्ता में लाने का मन पूरी तरह से बना चुकी है.

जावड़ेकर ने कहा, ‘दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.’ उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना की वजह से दिल्ली में मोदी सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई ऐसी योजनाओं पर रोक लगाई जिसका प्रत्यक्ष लाभ आम लोगों को मिलता.

इस दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि दिल्ली चुनाव का परिणाम मंगलवार को आ रहा है, इसलिए प्रकृति भी हमें सकारात्मक संकेत दे रही है.

वहीं जनता दल यूनाइटेड के नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा 11 फरवरी को लोगों की ताकत देखने के लिए तैयार हो जाएं.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों के लिये मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी. उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है.

विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है. 70 विधानसभा वाली दिल्ली में बहुमत के लिए 36 सीटों की आवश्यकता है. 2015 के विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल बहुमत हासिल कर राज्य की सत्ता पर काबिज हुए थे. उनकी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था.

वहीं भाजपा को केवल 3 ही सीटों पर संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका था. हालांकि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सातों सीटों पर कब्जा जमा लिया था.

Exit mobile version