होम राजनीति कांग्रेस ने की गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्तीफे की मांग, राजस्थान के...

कांग्रेस ने की गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्तीफे की मांग, राजस्थान के सियासी संकट पर माकन ने कहा- यह लोकतंत्र की हत्या

अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि गजेंद्र सिंह शेखावत को या तो इस्तीफा देना चाहिए या उनको तुरंत प्रभाव से हटा ​देना चाहिए ताकि वो जांच में हस्तक्षेप न कर सकें.

फेयरमाउंट होटल के बाहर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते कांग्रेस नेता अजय माकन | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट

नई दिल्ली: राजस्थान में चल रही मौजूदा सियासत पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने जयपुर में कहा कि यदि चुनी गई किसी सरकार को पैसे की ताकत से अपदस्थ किया जाता है, तो यह जनादेश के साथ धोखा और लोकतंत्र की हत्या है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप को लेकर उठे विवाद को समाप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से अपनी आवाज का नमूना देने को कहा है. माकन ने ये भी कहा कि हरियाणा सरकार भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने लेने से राजस्थान पुलिस को क्यों रोक रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि गजेंद्र सिंह शेखावत को या तो इस्तीफा देना चाहिए या उनको तुरंत प्रभाव से हटा ​देना चाहिए ताकि वो जांच में हस्तक्षेप न कर सकें.

माकन ने सवाल किया कि उन्हें आगे आकर अपना वॉयस सैंपल देना चाहिए. अगर आपने गलत काम नहीं किया है तो वॉयस सैंपल देने से डरते क्यों हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7, 7ए के तहत भंवल लाल शर्मा, गजेंद्र सिंह, संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अगर इसकी जांच करने के लिए एसओजी जाती है तो क्यों उन्हें रोका जाता है?


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बाढ़, कोविड और बागजान गैस कुएं में लगी आग की स्थिति पर असम के मुख्यमंत्री से की बात


माकन ने कहा कि यदि भाजपा की कोई भूमिका नहीं है, तो केंद्र, हरियाणा सरकार, ईडी, आईटी विभाग बागी कांग्रेस विधायकों को सुरक्षा क्यों दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि क्या केंद्र सरकार सीबीआई की धमकी इसलिए दे रही है क्योंकि इसमें और भी बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. अगर ये जांच धीरे-धीरे करके और ऊपर जाएगी तो पता नहीं कहां पर जाकर खत्म होगी, इसलिए सीबीआई की धमकी दी जा रही है.

वहीं ऑडियो टेप पर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गृह विभाग इसलिए कूदा क्योंकि भारत सरकार के नेताओं ने वहां जाकर अनुरोध किया है कि हम फंस जाएंगे, एसओजी के पास पूरे सबूत हैं. भाजपा का नंबर गेम नहीं बना, बनता तो सरकार तो गिरा ही दी थी. वो नंबर गेम पर फेल हो गए, षड्यंत्र में कोई कमी नहीं थी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Exit mobile version