होम राजनीति कांग्रेस ने बुलाई अपने लोकसभा सांसदों की बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ...

कांग्रेस ने बुलाई अपने लोकसभा सांसदों की बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला

विपक्षी दलों ने आज लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.

कांग्रेस का झंडा | प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार सुबह 10:30 बजे पार्टी के संसदीय कार्यालय में अपने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है.

कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को आज संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप भी जारी किया है. गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने आज लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया, “विपक्षी दल सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.”

उन्होंने कहा, “आज यह निर्णय लिया गया है कि हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव का सहारा लेने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा क्योंकि सरकार मणिपुर पर प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा करने की विपक्ष की मांग को स्वीकार नहीं कर रही है. उन्हें मणिपुर हिंसा पर बयान देना चाहिए क्योंकि वह संसद में हमारे नेता हैं.”

मणिपुर की स्थिति पर विस्तृत चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की विपक्ष की मांग पर लोकसभा और राज्यसभा को स्थगन का सामना करना पड़ा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सरकार ने कहा है कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्षी दल एक नियम के तहत चर्चा के लिए दबाव डाल रहे हैं जिसमें मतदान भी शामिल है.

बता दें कि विपक्ष और बीजेपी के बीच मणिपुर को लेकर चर्चा पर लगातार पलटवार जारी है. एक तरफ बीजेपी विपक्ष पर आरोप लगा रही है कि वो चर्चा नहीं करना चाहते तो दूसरी ओर बाकि विपक्षी पार्टी भाजपा पर आरोप लगा रहे है कि बीजेपी जवाब देने से बच रही है.


यह भी पढ़ें: मोदी मणिपुर के CM को क्यों नहीं हटाएंगे? ऐसा करने की 4 वजहें और 5 कारण कि उन्हें ऐसा क्यों करना चाहिए


 

Exit mobile version