होम राजनीति बीजेपी विधायक मिलिंद नाइक पर लगे यौन शोषण के आरोप की होगी...

बीजेपी विधायक मिलिंद नाइक पर लगे यौन शोषण के आरोप की होगी जांच, सीएम प्रमोद सावंत ने दिए आदेश

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संकल्प अमोनकर ने नाइक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी और पीड़ित महिला तथा विधायक के बीच कथित बातचीत का ऑडियो भी जारी किया था.

पणजी: कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक मिलिंद नाइक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, अब गोव के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य सरकार इस मामले की जांच करेगी.

इस बीच, गोवा के शहरी विकास मंत्री के रूप में कार्यरत नाइक ने बुधवार को पणजी में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.

गोवा की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने नाइक पर अपने मंत्री पद का दुरुपयोग कर एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संकल्प अमोनकर ने नाइक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी और पीड़ित महिला तथा विधायक के बीच कथित बातचीत का ऑडियो भी जारी किया था.

भाजपा विधायक से बुधवार देर रात मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि नाइक ने मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दे दिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सावंत ने कहा, ‘मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इसे राज्यपाल को भी भेज दिया है. कांग्रेस ने जो भी सबूत पेश किए हैं उसकी हम जांच करेंगे.’

गौरतलब है कि गोवा में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर भाजपा के लिए इस मामले को राजनीतिक रूप से एक बड़ा झटका माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें- ममता ने गोवा में दिया ‘खेल ज़तलो’ का नारा, कहा- BJP के खिलाफ गठबंधन में कांग्रेस तय करे शामिल होगी या नहीं


 

Exit mobile version