होम राजनीति भगवंत मान के 16 मार्च को शपथ ग्रहण में चन्नी, अन्य राज्यों...

भगवंत मान के 16 मार्च को शपथ ग्रहण में चन्नी, अन्य राज्यों के CMs को नहीं बुलाया गया

मान ने शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है.

भगवंत मान | ट्विटर

चंडीगढ़: पंजाब के आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के तौर 16 मार्च को शपथ लेने वाले भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह बड़े राजनेताओं की अनुपस्थिति के साथ एक लो प्रोफाइल कार्यक्रम होगा.

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को भारी जीत मिली है. मान, जो पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे, 16 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ लेंगे. मान ने शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है.

आप सूत्रों के मुताबिक भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल के अलावा किसी राज्य का कोई मुख्यमंत्री मौजूद नहीं रहेगा. इसी तरह किसी केंद्रीय मंत्री या राष्ट्रीय स्तर के किसी बड़े नेता को इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ आप नेता और पंजाब के स्थानीय नेता ही मौजूद रहेंगे.

सूत्रों ने बताया कि वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी मान के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है. हालांकि, सभी 117 विधायकों को समारोह में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा परिवार और भगवंत मान के करीबी लोगों को भी इनवाइट किया गया है. इनमें पंजाब से जुड़े कई कलाकार शामिल हैं.

इससे पहले सोमवार को मान ने पंजाब के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में वीडियो संदेश के जरिए आने का न्यौता दिया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

संगरूर जिले के धुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले मान ने कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी पर 58,206 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

आप ने पंजाब चुनावों में 92 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की, जिससे उसने अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों को हाशिये पर धकेल दिया गया. 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Exit mobile version