होम राजनीति गुजरात : पहले विधायक ने महिला नेता को मारा थप्पड़, बात बढ़ी...

गुजरात : पहले विधायक ने महिला नेता को मारा थप्पड़, बात बढ़ी तो बनाया बहन

भाजपा विधायक बलराम थवानी ने कहा कि वह मेरी बहन की तरह है, कल जो हुआ उसके लिए मैंने उससे माफी मांग ली है.

news on politics
एनसीपी महिला नेता नीतू तेजवानी और विधायक बलराम थवानी । एएनआई

नई दिल्ली : पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक बलराम थावनी ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) महिला नेता नीतू तेजवानी को लात-घूसों से मारा, और जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा पूरा पूरा मामला ही बदल गया. अब नीतू और बलराम भाई बहन बन गए हैं. बता दें कि रविवार को भाजपा नेता के द्वारा एक महिला को लात घूसों से मारे जाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक बलराम थावनी ने पहले माफी मांगी और फिर नीतू ने उन्हें रक्षासूत्र बंधवाकर भाई-बहन बन गए हैं.  बदसुलूकी ही नहीं थी बल्कि थप्पड़ भी मारा था. नीतू तेजवानी ने भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

भाजपा विधायक बलराम थवानी ने कहा कि वह मेरी बहन की तरह है, कल जो हुआ उसके लिए मैंने उससे माफी मांग ली है. हमने अपने बीच की गलतफहमियों को दूर कर लिया है. मैंने उसकी मदद करने का वादा किया है अगर उसे कभी किसी मदद की ज़रूरत होगी तो मैं वहां उसके लिए मौजूद रहूंगा. यही नहीं थवानी ने  नीतू को आशीर्वाद भी दिया.


यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने एनसीपी महिला नेता को लात घूंसों से मारा, वीडियो वायरल हुआ तो मांगी माफी


वहीं नरोदा से एनसीपी की नेता नीतू थवानी ने कहा ‘ थवानी ने बोला मैं तुझे बहन मान के चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था और मेरा कोई गलत विचार नहीं था . मैंने उनको भाईसाहब मान लिया है , समाधान सबने मिलकर किया है .

नरोदा में भाजपा विधायक बलराम थवानी के कार्यालय के पास रविवार को हुई घटना हुई थी. इस घटना का वीडियो बना लिया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता देख भले ही भाजपा नेता ने माफी मांग ली और दोनों ने सुलह कर ली है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

https://twitter.com/ANI/status/1135481033347031040

 

Exit mobile version