होम राजनीति ‘एक उद्योगपति की मदद कर रही BJP’, अखिलेश ने अडाणी को भाजपा...

‘एक उद्योगपति की मदद कर रही BJP’, अखिलेश ने अडाणी को भाजपा का विटामिन ‘ए’ बताया

सपा प्रमुख ने कहा कि भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का नतीजा यह होता है कि अगर एक उद्योगपति डूबा तो बैंक डूब जायेंगे, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) डूब जाएगा.

यूपी के गाजीपुर में स्व. कैलाश यादव की प्रतिमा के अनावरण के दौरान बोलते अखिलेश यादव | @yadavakhilesh

बलिया (उप्र): समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर केवल एक समूह का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि किसी उद्योग और उद्योगपति के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.

अखिलेश यादव ने जिला मुख्यालय के रसड़ा क्षेत्र के मुड़ेरा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अडाणी को भाजपा का विटामिन ‘ए’ बताया. उन्होंने कहा, ‘विटामिन ‘ए’ अधिक होने से भी नुकसान है और इसके कम होने से भी नुकसान है. उद्योग और उद्योगपति बढ़ें, लेकिन किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. ऐसा नहीं कर सकते कि एक उद्योगपति बढ़े और दूसरा न बढ़े. हर एक के साथ सरकार की बराबरी की दृष्टि होनी चाहिए.’

सपा प्रमुख ने कहा कि भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का नतीजा यह होता है कि अगर एक उद्योगपति डूबा तो बैंक डूब जायेंगे, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) डूब जाएगा. उन्होंने कहा कि बैंक और एलआईसी का पैसा वापस कौन लाएगा. उद्योग व उद्योगपति के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए, लेकिन भाजपा केवल एक उद्योगपति की मदद कर रही है.

उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा अर्थव्यवस्था मजबूत होने का दावा कर रही है और एक रिपोर्ट आती है और उद्योगपति अडाणी दूसरे स्थान से गिरकर 20वें स्थान पर आ जाते हैं.

यादव ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया है कि सपा सभी ईश्वर में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा, ‘हम भगवान विष्णु और उनके सभी अवतार को मानते हैं. हम धार्मिक ग्रंथ व आस्था पर चलने वाले हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भी सवालों का जवाब नहीं देना चाहते, अपने बचाव में दोनों उप मुख्यमंत्रियों को सामने कर रहे हैं.

यादव ने कहा, ‘संविधान सबसे बड़ा धर्म है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा लोकतंत्र बरकरार रहे. 2024 की लड़ाई सबसे बड़ी लड़ाई है. यह लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है.’


यह भी पढ़ें: पुराने समय से ही मुगलों के नाम पर रहे हैं गार्डेन के नाम, अंग्रेजों ने भी इसी तरीके को अपनाया


 

Exit mobile version