होम राजनीति कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी से...

कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं से अशोक गहलोत सहित पार्टी के सीनियर नेता मिलने पहुंचे.

news on politics
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी | दिप्रिंट

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को संयुक्त प्रगतिशील गठंबधन (सप्रंग) अध्यक्ष व पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी के साथ गहलोत की मुलाकात 40 मिनट से ज्यादा चली.

वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के लिए न मानने पर धरने पर बैठे हुए हैं. जिनसे अशोक गहलोत सहित पार्टी के सीनियर नेताओं ने मुलाकात की है.

https://twitter.com/ANI/status/1146306772501762048

कांग्रेस के पांचों मुख्यमंत्रियों के सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस प्रमुख पद पर बने रहने का आग्रह करने के दो दिन बाद गहलोत ने सोनिया से मुलाकात की है. हालांकि, राहुल गांधी ने मुख्यमंत्रियों की मांगों को खारिज कर दिया है और उन्हें नए पार्टी अध्यक्ष की तलाश करने को कहा है.

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की. कांग्रेस ने चुनाव में महज 52 सीटें जीती. राहुल खुद अपने गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी में हार गए लेकिन केरल के वायनाड से जीतकर संसद पहुंचने में कामयाब रहे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

धरना दे रहे कार्यकर्ताओं से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के फैसले पर अडिग बने रहने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा सहित कई पार्टी नेताओं ने धरना दे रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस प्रमुख बने रहेंगे और पार्टी के लिए मुद्दे तय करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति सहानिभूति प्रकट करते हुए मोतीलाल वोरा ने कहा कि आपकी भावनाओं से पार्टी अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा.

Exit mobile version