होम राजनीति अमित शाह ने किया दावा-पीएम मोदी की सरकार से पहले, भारत के...

अमित शाह ने किया दावा-पीएम मोदी की सरकार से पहले, भारत के पास नहीं थी कोई रक्षा नीति

शाह ने छात्रों को हिदायत दी कि विश्वविद्यालयों को वैचारिक लड़ाई का मैदान नहीं बनना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह | फोटो- Twitter/@AmitShah

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से पहले, भारत के पास कोई रक्षा नीति नहीं थी.

डीयू में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा, ‘रक्षा नीति पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से पहले, भारत के पास कोई रक्षा नीति नहीं थी और अगर थी भी तो वह विदेश नीति की एक ‘परछाई’ मात्र थी.’

देश द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने दिखाया है कि उनके लिए रक्षा नीति का क्या मतलब है.

शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से पहले, भारत के पास कोई रक्षा नीति नहीं थी. अगर थी भी तो वह विदेश नीति की महज एक परछाई मात्र थी. पहले, आतंकवादी हम पर हमला करने के लिए भेजे जाते थे और उरी तथा पुलवामा हमलों में भी ऐसा ही करने की कोशिश की गई, लेकिन हमने सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमलों से दिख दिया कि हमारी रक्षा नीति के क्या मायने हैं.’

शाह ने छात्रों को हिदायत दी कि विश्वविद्यालयों को वैचारिक लड़ाई का मैदान नहीं बनना चाहिए.

अमित शाह ने कहा, ‘विश्वविद्यालयों को विचार आदान-प्रदान करने का मंच बनना चाहिए, वैचारिक लड़ाई का स्थान नहीं.’


यह भी पढ़ें: सर्वसत्तावादी शासन के खतरों से आगाह कराती जॉर्ज ऑरवेल की किताब ‘1984’ को बेलारूस में किया गया बैन


Exit mobile version