होम राजनीति अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- फेक वोटिंग के लिए अधिकारियों ने...

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- फेक वोटिंग के लिए अधिकारियों ने ले लिए जूनियर कर्मचारियों के वोटर आईडी

अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सीनियर अधिकारियों ने फेक वोटिंग के लिए जूनियर अधिकारियों के आईडी कार्ड ले लिए हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फाइल फोटो

नई दिल्लीः यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, ‘ललितपुर से सहारनपुर तक सीनियर अधिकारियों ने फेक पोस्टल बैलट के लिए जूनियर कर्मचारियों के आईडी कार्ड ले लिए हैं. हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे. जितना बड़ा बीजेपी का नेता है उतना ही बड़ा उनका झूठ है. बीजेपी के नेता अपने आपको भगवान मान रहे हैं.’

आगे उन्होंने कहा कि, ‘अगर समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो पुराने पेंशन को रिलीज़ किया जाएगा, गन्ने का पेमेंट 15 दिनों के भीतर किया जाएगा, हर फसल के लिए एमएसपी बनाई जाएगी और मंडी को ऑर्गेनाइज़ किया जाएगा.’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘वुड क्राफ्ट डेवलेपमेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन फर्म का निर्माण किया जाएगा ताकि बिजनेसमैन और बुनकरों की मदद की जा सके. सपा उनके स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के लिए नीतियां लेकर आएगी.’

बता दें कि इसके पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपने भाषणों में अमर्यादित भाषा प्रयोग करने के आरोप में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. सपा ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि इस दिशा में वह निर्देश जारी करे.

वहीं शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि इस बार सपा-रालोद गठबंधन को 400 सीटें मिलेंगी. साथ ही उन्होंने यूपी में ओवैसी के ऊपर गोली चलने का हवाला देते हुए खराब कानून-व्यवस्था का भी जिक्र किया था.


यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- राज्य में कानून व्यवस्था खराब, SP-RLD गठबंधन को मिलेंगी 400 सीटें


 

Exit mobile version