होम राजनीति सोनिया को 13 मुद्दों पर लिखी सिद्धू की चिट्ठी के बाद CM...

सोनिया को 13 मुद्दों पर लिखी सिद्धू की चिट्ठी के बाद CM चन्नी ने कहा- सभी मामले सुलझा लिए जाएंगे

चन्नी ने कहा, 'चाहे 13 सूत्रीय हो, 18 सूत्रीय हो, 21 सूत्रीय हो या 24 सूत्रीय हो, जो भी एजेंडा होगा उसे लागू किया जाएगा. कोई बिंदु छूटेगा नहीं.'

नवजोत सिंह सिद्धू | फाइल फोटो | पीटीआई

चंडीगढ़: कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सिद्धू द्वारा कुछ मुद्दों को उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी सार्वजनिक करने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे और पार्टी का एजेंडा लागू किया जाएगा.

रविवार शाम को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के साथ बैठक की. सिद्धू के करीबी माने जाने वाले मंत्री परगट सिंह भी वहां मौजूद लोगों में शामिल थे.

रविवार को पत्रकारों से बातचीत में चन्नी ने कहा, ‘चाहे 13 सूत्रीय हो, 18 सूत्रीय हो, 21 सूत्रीय हो या 24 सूत्रीय हो, जो भी एजेंडा होगा उसे लागू किया जाएगा. कोई बिंदु छूटेगा नहीं.’

सिद्धू की चिट्ठी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह ठीक है कि उन्होंने (सिद्धू ने) मुद्दों को उठाया… हमें पार्टी की विचारधारा को लागू करना होगा. पार्टी सर्वोच्च है. सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा.’

सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के लिये पत्र लिखकर समय मांगा है. पत्र में उन्होंने कुछ मुद्दों को उठाया गया है, जिसे सरकार को ‘पूरा करना होगा’ और कहा कि यह चुनावी राज्य के ‘पुनरुत्थान और ऋणमुक्ति के लिये आखिरी मौका’ है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़े: पंजाब में कांग्रेस बनाम कांग्रेस, लेकिन इस बार सिद्धू का इससे कोई लेना-देना नहीं है


दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के एक दिन बाद 15 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में, सिद्धू ने ‘पंजाब मॉडल के साथ 13-सूत्रीय एजेंडे को 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र का हिस्सा’ बनाने की वकालत की.

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद, सिद्धू ने 15 अक्टूबर को कहा था कि उनकी चिंताओं का समाधान कर दिया गया है और पार्टी ने कहा कि वह राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में बने रहेंगे.

सिद्धू ने सोनिया गांधी को पंजाब के ‘पिछले मुख्यमंत्री को दिए गए’ पार्टी के 18 सूत्रीय एजेंडे की याद दिलाई और कहा कि वे ‘आज भी उतने ही प्रासंगिक’ हैं.

उन्होंने 2015 में बेअदबी के मामलों में न्याय, मादक द्रव्य गिरोह में ‘बड़ी मछली’ की गिरफ्तारी और बिजली खरीद समझौते को खत्म करने सहित कई मुद्दों को उठाया था.

सिद्धू ने अपने पत्र को ट्विटर पर पोस्ट करके सार्वजनिक किया था. इससे संकेत गया था कि वह अब भी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार के उन मुद्दों से निपटने के तरीके से संतुष्ट नहीं हैं, जिन्हें वे हाल के दिनों में उठाते रहे हैं.

चन्नी कांग्रेस के दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. सिंह का सिद्धू के साथ टकराव चल रहा था.


यह भी पढ़े : सिद्धू ने सोनिया को पत्र लिखकर कहा- पंजाब के पुनरूत्थान और उद्धार के लिए आखिरी मौका


 

Exit mobile version