होम राजनीति AAP गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया पुलिस हिरासत में, PM Modi के खिलाफ...

AAP गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया पुलिस हिरासत में, PM Modi के खिलाफ अपमानजन बयान का आरोप

गोपाल इटालिया ने ट्वीट किया है है, 'बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है. मैं सरदार पटेल का वंशज हूं. तुम्हारी जेलों से नहीं डरता. डाल दो मुझे जेल में.'

दिल्ली पुलिस की हिरासत में आप गुजरात के प्रमुख गोपाल इटालिया | ANI

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को एनसीडब्ल्यू के कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है. उन पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप है.

इस को लेकर आप ने ट्वीट किया है भाजपा ने हार की बौखलाहट में गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया है. वहीं गोपाल के ट्विटर हैंडल के साथ उनका ट्वीट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है. मैं सरदार पटेल का वंशज हूं. तुम्हारी जेलों से नहीं डरता. डाल दो मुझे जेल में.’

शर्मा ने ट्वीट किया है आप के हुड़दंगबाज कार्यालय के बाहर बवाल कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शर्मा ने कहा कि प्रदर्शन NCW ने AAP गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को एक वीडियो के संबंध में तलब किए जाने पर किया गया. वीडियो में उन्हें कथित तौर पर PM के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया.

उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने (गोपाल इटालिया) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इंकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है. मैनें पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे.

 

यह भी पढ़ें: AAP के पूर्व मंत्री गौतम ने कहा, ‘उत्पीड़न की वजह से हुए धर्मांतरण, भारत को बुद्ध के रास्ते पर चलना चाहिए’


 

Exit mobile version