होम राजनीति जोधपुर हिंसा में 141 लोग गिरफ्तार, अशोक गहलोत बोले-बीजेपी हमारी सरकार को...

जोधपुर हिंसा में 141 लोग गिरफ्तार, अशोक गहलोत बोले-बीजेपी हमारी सरकार को अस्थिर करना चाहती है

ईद से कुछ घंटे पहले जोधपुर में तनाव बढ़ गया था जिसके बाद अधिकारियों ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया और शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था.

latest news on Ashok Gehlot
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. फोटो साभार फेसबुक

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि दंगे में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में इस तरह की हिंसा ना हो.

मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि राज्य में ऐसी हिंसा ना हो इसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

इस दौरान उन्होंने गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें हाई कमांड से कांग्रेस शासित राज्यों को बदनाम करने का ‘होमवर्क’ मिला हुआ है.

गहलोत ने कहा, ‘बीजेपी ने गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाए. पार्टी के आला कमान ने हमारी सरकार को बदनाम करने और अस्थिर करने के लिए निर्देश दिए हुए हैं. जो मुख्यमंत्री बनने के उम्मीदवार हैं उनके बीच प्रतियोगिता चल रही है और उन्हें ‘होमवर्क’ मिला हुआ है इसीलिए वो हर चीज को इतना खींच रहे हैं. ‘

वहीं बुधवार को ही गृह मंत्रालय ने जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव पर राजस्थान सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सुत्रों के मुताबिक मंत्रालय करीब से स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वह राज्य के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से जानकारी हासिल कर रहा है.

जोधपुर में सांप्रदायिक झड़प के सिलसिले में अब तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है.

मंगलवार को ईद से कुछ घंटे पहले गहलोत के गृहनगर जोधपुर में तनाव बढ़ गया था जिसके बाद अधिकारियों ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया और शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था.

जोधपुर में जालोरी गेट सर्कल पर धार्मिक झंडे लगाने को लेकर आंदोलन हुआ था इसमें पथराव के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.


यह भी पढ़े: सीरम इंस्टीट्यूट से मिला दूसरा कोविड टीका, 225 रुपए प्रति डोज़: किशोरों के लिए मंज़ूर नए टीके कोवोवैक्स के बारे में पूरी जानकारी


Exit mobile version