होम मत-विमत रॉबर्ट वाड्रा की रंगीन सोशल मीडिया प्रोफाइल, हमें उनके बारे में क्या...

रॉबर्ट वाड्रा की रंगीन सोशल मीडिया प्रोफाइल, हमें उनके बारे में क्या बताती है

रॉबर्ट वाड्रा बीते सालों में जिस तरह से अपनी छवि का कायाकल्प किया है उसे देखकर ऐसा लगता है उन्होंने सलमान खान से कुछ टिप्स जरूर ली है.

Robert-Vadra-1-final
रॉबर्ट वाड्रा, फाइल फोटो | फेसबुक

पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय की कड़ी पूछताछ के बीच, 49 साल के रॉबर्ट राजेन्द्र वाड्रा को फेसबुक पर दिव्यांग, गरीब बच्चों के साथ बिताए कुछ पलों का कोलाज (तस्वीरें) शेयर करने का समय तो मिल ही गया जिसमें उन्होंने लिखा है बस यही जीवन है.मैं क्या हूं क्या नहीं हूं, यह मुझे पता है. लेकिन मैं दूसरों के लिए मैं क्या कर सकता हूं, वो मैं करता हूं. वे इस तरह की तस्वीरें 2016 से लगा रहे हैं और खूब लगा रहे हैं.

रोबर्ट वाड्रा वंचित और दिव्यांग बच्चों के साथ/ फेसबुक

शुरु में ये बात हैरान करती थी कि उनको गरीब-गुरबों और वंचितों में इतनी रुचि क्यों ले रहे हैं. 2014 के पहले रॉबर्ट वाड्रा की सोशल मीडिया छवि कुछ ऐसी सी दिखती थी:

रॉबर्ट वाड्रा पहले कुछ ऐसी फोटो लगाते थे/ फोटो- फेसबुक

अब वो ऐसे ज्यादा दिखते हैं

रॉबर्ट वाड्रा\ फेसबुक

उनकी पर्सनेलिटी में आया ये बदलाव बिल्कुल सलमान खान सरीखा है. बैड बॉय की छवि बदलने के लिए सामाजिक कार्य करते दिखाई देना. शायद सल्लु भाई और दोस्तों के बीच रॉब के नाम से पहचाने जाने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक ही पीआर एजेंसी की सेवाएं ली हो.

पर ऐसा नहीं है कि रॉब ने मज़ा करना बंद कर दिया हो. वे ऐसी तस्वीरें अब भी लगाते है जैसी अपनी यूरोप की जून 2018 की होलिडे की तस्वीर:

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रॉबर्ट वाड्रा/ फेसबुक

पर बस इतना ही. शायद वो अब भी कार रेसिंग करने जाते हों पर उसका दिखावा नहीं करते जैसा कि वह 2009 में किया करते थे.

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

रॉब को दुनिया से प्रेम है और दुनिया ने भी उनसे प्रेम किया है. नये अवतार में आए रॉब गुड मॉर्निंग और प्रेरणादायक कोट्स से दिन की शुरुआत करते हैं. ये आप उनके फेसबुक पर देख सकते हैं, उनके ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर भी. और अगर आपका नंबर उनके पास है, वो शायद आपको वाट्सऐप पर भी आपको कभी-कभार संदेश भेज देंगे.

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

क्या हम ने आपको बताया कि वो वंचित बच्चों की मदद करना कितना पसंद करते हैं ?

रॉबर्ट वाड्रा का वंचित बच्चों से प्रेम/ फेसबुक

ये नहीं है कि वो अपनी मुख्य शक्ति को नकारते हैं : जिम्मिंग. वे उनके जिम के वर्कआउट्स की तस्वीरे और विडियोज़ खुले दिल से शेयर करते हैं.

अब वो सामाजिक रुप से जागरुक नागरिक हो गये हैं. ऐसा कोई सामाजिक सरोकार नहीं जिसमें वे अपनी आवाज़ न जोड़े बशर्ते कोई एक फोटो खींच रहा हो, देखिए इस तस्वीर में रॉब बाढ़ग्रस्त केरल के लिए सहायता सामग्री लेजाते ट्रक को हरी झंडी दिखा रहे हैं.

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

समय के अनुसार और समय के साथ चलते हुए वो बहुत धार्मिक भी हो गए है.

रॉबर्ट वाड्रा/ फेसबुक

रॉब को रॉब बनना पसंद है और उनको ये और भी ज्यादा पसंद है कि मीडिया का उनपर ध्यान हो.

रॉबर्ट वाड्रा/ फेसबुक

अगर आप उनके राजनीतिक बयानों पर रिपोर्ट करते हों या फिर उनके सामाजिक कार्यों की रिपोर्ट करो तो वो अपने सोशल मीडिया पर उसका खुल कर प्रसार करेंगे.

रॉबर्ट वाड्रा/ फेसबुक

रॉब राहुल का समर्थन भी खूब करते हैं. हर सफल व्यक्ति के पीछे एक समर्थन करने वाला जीजा होता है:

अपने साले राहुल के साथ वाड्रा\फेसबुक

माना कि उनकी भी कुछ मुश्किले हैं…

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

पर वे परिवार वाले हैं

रॉबर्ट वाड्रा अपने परिवार के साथ\ फेसबुक

उनके गोल्डन रिट्रीवर पिल्लों को उनका साथ पसंद है:

रॉबर्ट वाड्रा\ फेसबुक

मोर उन्हें पसंद करते है:

रॉबर्ट वाड्रा\ फेसबुक

उनकी पत्नी उनको प्यार करती है:

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

उनकी मांए उनको पसंद करतीं है

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

उन्हें अपने बच्चे बहुत प्यारे हैं ( हमारा उस कार को पास से देखने का बहुत मन है..)

रॉबर्ट वाड्रा\ फेसबुक

उनका ज़बर्दस्त सेन्स ऑफ ह्यूमर है

रॉबर्ट वाड्रा\ फेसबुक

वे खुद पर हंस सकते हैं. वो ऐसे टी शर्ट्स पहनते हैं जो दुनिया को अपनी गलती की याद दिलाते हैं. उन्होंने ऐसा ही टी शर्ट अपने बेटे के लिए भी ऑर्डर कर दिया है.

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

वो तो पहले ही राजनीतिक फैशन के ट्रेंडसेटर हो गये हैं:

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

अब जब उनकी पत्नी ने अंतत: राजनीति में प्रवेश कर लिया है, उनके इंतज़ार की घड़िया कम हो गईं है.

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

वो किसी भी चुनौती के लिए तैयार है. खासकर अगर ये राजनीति में आने की चुनौती हो.

रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक
रॉबर्ट वाड्रा\फेसबुक

कौन जाने रॉब राजनीति में किसी दिन लंबी उड़ान भर ले जैसे वे अपनी एलिप्टिगो में करते हैं:

रॉबर्ट वाड्रा\ फेसबुक

वे चाचा नेहरू नं: दो हो सकते हैं

रॉबर्ट वाड्रा\ फेसबुक

गुड लक रॉब

Exit mobile version