होम मत-विमत बार-बार बालाकोट का मुद्दा उठाकर मोदी, आचार संहिता की अवमानना कर रहे...

बार-बार बालाकोट का मुद्दा उठाकर मोदी, आचार संहिता की अवमानना कर रहे हैं

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामले पर सबसे तेज़ नज़रिया

news on 50-Words
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.
प्रधानमंत्री मोदी के स्तर से भी ये नीचे है कि वो बालाकोट स्ट्राइक करने वालों के नाम पर वोट मांग रहे है. वे लगातार भारत की सेना का राजनीतिक इस्तेमाल करते रहे हैं. ये दिखाता है कि दोनों मोदी और भाजपा की चुनाव आयोग की आचार संहिता की कोई इज़्ज़त नहीं और चेतावनियों के बावजूद ये उसके उल्लंधन में लगे हुए है.
वाइस एडमिरल बिम वर्मा की अपने से जूनियर अधिकारी, वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को देश के अगले नौसेना प्रमुख बनाए जाने को चुनौती देना दुखभरी घटना है, जो नहीं होती तो अच्छा था. सरकार को इस उच्च पद पर नियुक्ति करने का अधिकार है. किसी और का नहीं, खासकर वरिष्ठता के मद्देनज़र. पर मेरिट का भी मोल होना चाहिए.

असम में बीफ मसले पर पिटाई, भाजपा की पूर्वोत्तर नीति की पोल खोलता है 

असम के बिश्वनाथ चरियल में एक मुसलमान की गौंमांस खाने के आरोप में भीड़ द्वारा हमला और उससे एनआरसी सर्टिफिकेट की मांग करना दिखाता है कि कैसे भाजपा की नीतियों नें जातिगत टकराव को धार्मिक रंग दे दिया है. ये चुनाव पहले से ही ध्रुविकृत है. उसपर भाजपा का नागरिकता विधेयक आग में घी का काम कर रहा है.

Exit mobile version